जयपुर डिस्कॉम प्रबन्ध निदेशक ने किया ध्वजारोहण

उत्कृृष्ठ सेवाओं के लिए अधिकारियों व कर्मचारियों को किया सम्मानित

75 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जयपुर डिस्कॉम के प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोडा ने रविवार को पुराना पावर हाऊस, बनीपार्क, जयपुर के प्रांगण में घ्वजारोहण किया और जयपुर डिस्कॉम के सभी अधिकारी व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की शुभकामनायें दी। समारोह में उत्कृष्ठ कार्य करने वाले अधिकारी व कर्मचारियों को प्रशस्ति पत्र व स्मृति चिन्ह् देकर सम्मानित किया गया।

इस अवसर पर आयोजित समारोह मेंं प्रबन्ध निदेशक नवीन अरोड़ा ने अपने सम्बोधन में कहा कि कोविड-19 के समय जयपुर डिस्कॉम द्वारा विद्युत उपरोक्ताओं को बेहतर सेवाऐं प्रदान की गई और विपरीत स्थितियों के दौरान भी डिस्कॉमकर्मियों द्वारा विद्युत आपूर्ति को सुचारू बनाये रखने के साथ ही उपभोक्ताओं की शिकायतोंं का प्राथमिकता से समाधान भी किया गया।

उन्होंने कहा कि विद्युत दुर्घटनाओं की रोकथाम को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए यह प्रयास किया जाना चाहिए कि विद्युत दुर्घटना नही हो। इसके लिए सभी अधिकारी एवं कर्मचारी सामूहिक रूप से शून्य विद्युत दुर्घटना के लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए विषेष प्रयास करेें।

अरोड़ा ने कहा कि हाई रिस्क प्वाईन्ट्स की पहचान का कार्य कर उनके सुधार का कार्य किया जा रहा है और अधिकांष हाई रिस्क प्वाईन्ट्स पर सुधार का कार्य किया जा चुका है यह एक सतत प्रक्रिया है और जो भी प्वाईन्ट्स संज्ञान में आये उनका सुधार कार्य शीध्र पूर्ण कर लिया जाए।

यह भी पढ़ें-स्वतंत्रता दिवस पर जेडीसी ने किया झण्डारोहण