योग और आयुर्वेद पर जयपुर फुट यूएसए आयोजित करेगा 15 अगस्त को वर्चुअल कार्यक्रम

75वें स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष्य में आयेाजित किया जा रहा है कार्यक्रम

द रोल ऑफ योग एवं आयुर्वेद इन यूएस- इंडिया स्ट्रेटजिक पार्टनरशिप विषय पर होगा कार्यक्रम

केंद्रीय मंत्री वी.मुरलीधरन के मुख्य आतिथ्य में होगा आयोजित

नई दिल्ली । योग और आयुर्वेद की भूमिका पर एक वर्चुअल कार्यक्रम (द रोल ऑफ योगा एंड आयुर्वेदिक) यूएस-इंडिया स्ट्रेटजिक की पार्टनरशिप में 15 अगस्त को आयोजित की जायेगी। इसमें योग और आयुर्वेदिक पद्धति पर रोशनी डाली जायेगी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भारत सरकार के विदेशी मामलों ओर संसदीय मामलों के केंद्रीय राज्यमंत्री वी मुरलीधरन होंगे। डॉ.एचआर नगेंद्र (प्रधानमंत्री के योग गुरु) स्वामी विवेकानन्द योग अनुसंधान संस्थान के चांसलर की-नोट स्पीकर होंगे। लोकसभा सांसद और मेम्बर ऑफ यूनियन स्टैंडिंग कमेटी ऑफ यूनाइटेड नेशन (यूएन) अफेयर दीया कुमारी गेस्ट ऑफ ऑनर (सम्मानीय अतिथि), माइकल रोसेंथल, नॉर्थ इंडिया ऑफिस, यूएस एम्बेसी नई दिल्ली, डॉ अभिमन्यू कुमार सर्वपल्ली राधाकृष्णन, राजस्थान आयुर्वेद यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर कार्यक्रम के गेस्ट स्पीकर होंगे।

प्रेम भंडारी जयपुर फुट, यूएसए, फाउंडर डायरेक्टर, विवेकानन्द योगा यूनिवर्सिटी, लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया ने माइकल रोसेंथल, नॉर्थ इंडिया ऑफिस, यूएसएम्बेसी का कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आभार जताया। डॉ. राधाकृष्णन यूनिवर्सिटी कार्यक्रम की संचालक है। वहीं हॉउडी मोदी सॉन्ग फेम ऋषभ रखीराम शर्मा कार्यक्रम के दौरान भारत और अमेरिका के राष्ट्रगान पेश करेंगे।

विवेकानन्द योगा यूनिवर्सिटी (वीएवाईयू) के बारे में

विवेकानन्द योगा यूनिवर्सिटी (वीएवाईयू) भारत के बाहर विदेश में पहली योग यूनिवर्सिटी है जो लॉस एंजिलिस, कैलिफोर्निया में स्थित है। 19वीं सदी के महान हिंदू गुरु, स्वामी विवेकानंद के सिद्धांतों पर स्थापित सार्वभौमिक कल्याण के लिए एक नुस्खा है, वीएवाईयू प्राचीन भारतीय अभ्यास के वैज्ञानिक सिद्धांतों और आधुनिक अनुसंधान दृष्टिकोणों के आधार पर ऑनलाइन स्नातक कार्यक्रम संचालित करता है।