‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ विषय पर होगा इस वर्ष जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल का आयोजन

हिस्ट्री फेस्टिवल
हिस्ट्री फेस्टिवल

3 से 6 दिसंबर तक सिटी पैलेस में देश भर से 10,000 से अधिक स्टूडेंट्स लेंगे भाग

जयपुर। महाराजा सवाई मान सिंह (एमएसएमएस) द्वितीय संग्रहालय ट्रस्ट की शिक्षा शाखा 3 से 6 दिसंबर तक जयपुर के सिटी पैलेस में वार्षिक जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल (जेएचएफ) का आयोजन करने जा रही है। यह चार दिवसीय फेस्टिवल प्रतिदिन सुबह प्रार्थना के साथ शुरू होगा, जिसके बाद सुबह 8.30 से सुबह 10.30 बजे तक सांस्कृतिक कार्यक्रम तथा 10.30 से दोपहर 12.30 बजे तक एग्जीबिशन और शिल्प कार्यशालाएं आयोजित होंगी। वर्ष 2023 की थीम ”एज्युकेशन थ्रू मॉन्यूमेंट्स एंड इंटरनेशनल ईयर ऑफ मिलेट्स’ की शानदार सफलता के बाद, इस वर्ष फेस्टिवल की थीम ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ होगी।

एमएसएमएस द्वितीय संग्रहालय के चेयरमैन, हिज हाइनेस महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह ने कहा कि जयपुर हिस्ट्री फेस्टिवल के पिछले सफल आयोजनों की तरह, इस वर्ष भी एक नई थीम ‘फाइनेंशियल लिटरेसी एंड फोक आर्ट’ के साथ जेएचएफ का आयोजन किया जाएगा। इस फेस्टिवल में पूरे भारत के विभिन्न स्कूलों के स्टूडेंट्स भाग लेने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल छात्रों के लिए लोकप्रिय लोक कथाओं और उनसे जुड़ी दिलचस्प कहानियों के माध्यम से वित्तीय साक्षरता के बारे में जानने का एक अनूठा मंच प्रदान करेगा।

जेएचएफ 2024 में, भाग लेने वाले स्कूल पंचतंत्र, जातक कथाओं, ईसप की कहानियां, विक्रम और बेताल, अकबर-बीरबल, शेख चिल्ली, मुल्ला नसरुद्दीन, तेनाली राम जैसी लोकप्रिय लोक कथाओं और मुंशी प्रेमचंद जैसे साहित्यिक महापुरुषों की रचनाओं के माध्यम से शिक्षा में वित्तीय साक्षरता को एकीकृत करेंगे, जिन्हें भारत की विभिन्न लोक कलाओं के माध्यम से दर्शाया गया है, साथ ही व्यवसाय योजनाओं के इनक्यूबेशन के माध्यम से उद्यमिता को बढ़ावा दिया जाएगा। राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) 2020 के अनुरूप, यह कार्यक्रम बजट बनाने, बचत करने और ज़रूरतों और इच्छाओं के बीच अंतर करने जैसे आवश्यक वित्तीय कौशल सीखने पर जोर देगा।

जेएचएफ 2024 में देश भर से लगभग 50 स्कूल पंजीकृत हैं, जिनमें जयपुर के 35 स्कूल और दिल्ली, गुड़गांव, नोएडा, गाजियाबाद, मुंबई और जम्मू के 15 स्कूल शामिल हैं। इस फेस्टिवल के लिए छात्रों और शिक्षकों को तैयार करने के लिए ट्रस्ट ने विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों द्वारा प्रैक्टिकल ट्रेनिंग सेशंस आयोजित किए। इस चार दिवसीय फेस्टिवल में 10 हजार से अधिक छात्रों के भाग लेने की उम्मीद है। यह फेस्टिवल आधुनिक पैडागॉजिकल मैथड्स के साथ संरेखित है

और बच्चों को सीखने के लिए अधिक सार्थक और दिलचस्प दृष्टिकोण प्रदान करेगा और साथ ही, यह राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 द्वारा निर्धारित सर्वांगीण विकास के लक्ष्यों की प्राप्ति में भी योगदान करेगा। प्राथमिक और माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों को ध्यान में रखते हुए आयोजित इस फेस्टिवल का उद्देश्य उन्हें कम उम्र से ही वित्तीय साक्षरता प्रदान करना, उन्हें अपने भविष्य को जिम्मेदारी से आगे बढ़ाने के लिए सशक्त बनाना तथा संभावित वित्तीय फ्रॉड और स्कैम के प्रति जागरूक होकर वित्तीय रूप से समझदार वयस्क बनाना है।गौरतलब है कि फाइनेंशियल लिटरेसी फेस्टिवल का पहला संस्करण वाराणसी में आयोजित किया गया था, इसके बाद जयपुर संस्करण सिटी पैलेस में आयोजित किया जाएगा।