
जोधपुर। रहड़ा जोधपुर की स्थापना के बाद जयपुर रहड़ा और जोधपुर रहड़ा े पदाधिकारी मुख्यमंत्री आवास पर आमंत्रित किए गए। रहड़ा अध्यक्ष रविंद्र प्रताप सिंह, जनरल सेक्रेटरी विवेक सेठिया, कोषाध्यक्ष अमित विजयवर्गीय, सेक्रेटरी मनमोहन अग्रवाल तथा जोधपुर को-ऑर्डिनेटर अनिल टाटिया, राजेश कर्णावत ने मुख्यमंत्री से रियल एस्टेट की समस्याओं पर चर्चा की। मुख्यमंत्री ने हर संभव समस्या के समाधान का आश्वासन दिया।