
1.3 मिलियन डॉलर का निवेश कर 2023 तक 20-25 नए स्टोर खोलने का है लक्ष्य
जयपुर। देश की जानी-मानी एथेनिक वियर ब्रांड जयपुर कुर्ती डॉट कॉम ने वैशाली नगर में अपना सबसे बड़ा ऑफलाइन स्टोर लांच किया है। यह स्टोर जयपुर में सी-3, वैशाली मार्ग, वैशाली नगर पर खोला गया है। हाल ही में कम्पनी ने 2023 तक 1.3 मिलियन डॉलर का निवेश कर 20-25 नए ऑफलाइन स्टॉर्स खोलने की घोषणा की है और यह स्टोर इसी श्रंृखला में पहला कदम है। इसी के साथ ही कम्पनी नए स्टोर में अपनी प्लस साइज रेंज 3एक्सएल और 7एक्सएल भी लॉंच कर रही है।
इस अवसर पर जयपुर कुर्ती डॉट कॉम के चैयरमैन और एमडी अनुज मूंधड़ा ने बताया कि, यह स्टोर हमारे पिछले सभी स्टोर्स में सबसे बड़ा है। इस स्टोर की खास बात यह है कि यहाँ ग्राहकों को कम दाम में बेस्ट कलेक्शन मिलेगा। हम आने वाले 2 सालों के अंदर राजस्थान व अन्य राज्यों में कुल 20-25 स्टोर खोलने वाले है। हमें इस शहर से हमेशा आगे बढ़ने में सहयोग मिला है और इसलिए हम जयपुरवासियों के लिए इस कलेक्शन पर 45 प्रतिशत से 65 प्रतिशत की छूट प्रदान कर रहे है।
इस स्टोर पर ग्राहकों को 365 दिन हर कलेक्शन पर 45 प्रतिशत से 65 प्रतिशत की छूट भी दी जा रही है। साथ ही हर 6999 रूपये की खरीद पर एक हैंड मेड कोस्टर सेट, 10999 पर डफल बैग और 14999 रूपये की खरीद पर एक ट्रॉली बैग मुफ्त मिलेगा। जयपुर कुर्ती डॉट कॉम के इस समय जयपुर में तीन स्टोर है जो वैशाली नगर, ट्राइटन मॉल और एमजीएफ मॉल में है।बता दे कि जयपुर कुर्ती डॉट कॉम की पैरेंट कंपनी नंदनी क्रिएशन लिमिटेड एनइसई में लिस्टेड कंपनी भी और इसकी एथनिक वियर ब्रांड जयपुर कुर्ती डॉट कॉम महिलाओं के लिए एथिनिक वियर में देश की सबसे बड़ी ब्रांड्स में से एक है। साथ ही, देश की प्रसिद्द इ-कॉमर्स वेबसइटों जैसे नायेका, मिंत्रा, आजीयो ,टाटा क्लिक, अमेजन, फ्लिपकार्ट आदि पर हमेशा टॉप पर रहती है। कंपनी अपने उत्पादों से देशभर में राजस्थान की कलां व संस्कृति को पहुंचा रही है।