
पहले दिन दिखे नामी साहित्यकार और विचारक, होटल क्लाक्र्स आमेर में हुआ भव्य उद्घाटन
जयपुर। दुनियाभर में प्रसिद्ध जयपुर लिटरेचर फेस्टिवल की शुरुआत आज से होटल क्लाक्र्स आमेर में हुई। साहित्य, संस्कृति और विचारों के इस महाकुंभ में देश-विदेश से नामी साहित्यकार, विचारक, कलाकार और बुद्धिजीवी भाग ले रहे हैं। सुबह 9:00 बजे फेस्टिवल का आगाज सुप्रिया नागराजन के मॉर्निंग म्यूजिक सेशन से हुआ। उद्घाटन सत्र में नमिता गोखले, विलियम डेलरिम्पल, संजॉय के. रॉय और प्रिया अग्रवाल हेब्बर शामिल हुए। मुख्य भाषण ‘ब्रिजिंग द डिवाइड बिटवीन आट्र्स एंड साइंसेज’ नोबेल पुरस्कार विजेता वेंकी रामकृष्णन ने दिया। इस भाषण में उन्होंने विज्ञान और कला के बीच गहरे संबंधों पर रोशनी डाली।
पहले दिन के प्रमुख सेशन और मुख्य वक्ता

गुरुवार, 30 जनवरी को होने वाले प्रमुख सेशन: जावेद अख्तर – ‘ज्ञान सीपियां: पल्र्स ऑफ विजडम’ (12:00 – 12:50 बजे),सुधा मूर्ति – ‘द चाइल्ड विद इन’ (3:00 – 3:50 बजे), कैलाश सत्यार्थी – ‘फस्र्ट एडिशन: दियासलाई’ (1:00 – 1:50 बजे)इस दौरान कैलाश सत्यार्थी की नई पुस्तक का भी अनावरण किया जाएगा।
फेस्टिवल में किन खास विषयों पर होगी चर्चा?
साहित्य, संस्कृति और राजनीति,विज्ञान और कला के बीच संबंध,जलवायु परिवर्तन और वैश्विक चुनौतियाँ,महिला सशक्तिकरण और सामाजिक बदलाव।
यह भी पढ़ें : भाजपा के कार्यकर्ता के लिए राष्ट्र सर्वोपरि : मुख्यमंत्री