जयपुर ओपन-सुपर लीग 2024- रामबाग गोल्फ क्लब में दो दिवसीय मंथली गोल्फ टूर्नामेंट संपन्न

रामबाग गोल्फ क्लब
रामबाग गोल्फ क्लब

रामगढ़ में पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डालने के उद्देश्य से

जयपुर। जयपुर के रामबाग गोल्फ क्लब (आरजीसी) में दो दिवसीय मंथली गोल्फ टूर्नामेंट ‘जयपुर ओपन-सुपर लीग 2024’ का आयोजन किया गया। टूर्नामेंट में 4 हाउस (अल्बर्ट, जयगढ़, नहारगढ़ और आमेर हाउस) से प्लेयर्स ने हिस्सा लिया। इस टूर्नामेंट के माध्यम से रामगढ़ लेक को पुनर्जीवित करने और पर्यावरण संरक्षण के महत्व पर प्रकाश डाला गया। इसके तहत, टूर्मामेंट के दौरान गोल्फ कोर्स में जगह-जगह पर ‘स्ट्राइव टू रिवाइव रामगढ़ लेक’ का संदेश लिखे हुए होर्डिंग भी लगाए गए थे। यह जानकारी, रामबाग गोल्फ क्लब के कैप्टन, शिरिष सचेती ने दी। टूर्नामेंट का टाइटल स्पॉन्सर एसके फाइनेंस है।

श्री सचेती ने आगे बताया कि टूर्नामेंट में अलग-अलग हैंडीकेप्स की श्रेणियों में विजेता व उपविजेता दोनों को पुरस्कृत किया गया। टूर्नामेंट के ग्रॉस विनर मनोविराज शेखावत (अल्बर्ट हाउस) और ग्रॉस रनर-अप अभ्युदय रावत (आमेर हाउस) रहे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 00-11 में अर्जुन कुच्छल (जयगढ़ हाउस) विजेता और विपुल मिश्रा (अल्बर्ट हाउस) उपविजेता रहे। हैंडीकैप कैटेगरी 12-18 में अभिमन्यु विजय (अल्बर्ट हाउस) विजेता और उपविजेता डॉ समीर शर्मा (नहारगढ़ हाउस) थे। वहीं हैंडीकैप कैटेगरी 19-24 में नितिन खंडेलवाल (आमेर हाउस) विजेता और सौरभ यादव (आमेर हाउस) उपविजेता रहे।

टूर्नामेंट में बेस्ट वेटरन गोल्फर के विजेता का पुरस्कार प्रताप सिंह (जयगढ़ हाउस) ने जीता। वहीं बेस्ट लेडीज गोल्फर का पुरस्कार वृंदा सैनी (आमेर हाउस) ने हासिल किया। इसी प्रकार अन्य श्रेणियों में विजेताओं के नाम इस प्रकार हैं- नियरेस्ट टू पिन के विजेता मनोविराज सिंह (अल्बर्ट हाउस) और दीप लाखोटिया (नहारगढ़ हाउस); लॉन्गेस्ट ड्राइव के विजेता अहसास खानिजाऊ (अल्बर्ट हाउस); लॉन्गेस्ट ड्राइव- वेटरन के विजेता प्रदीप टाक (नहारगढ़ हाउस) रहे। इसी तरह स्ट्रेटे ड्राइव के लिए पुरस्कार देवव्रत सिंह (नहारगढ़ हाउस) ने जीता।