जयपुर पोलो सीजन 2025: फाइनल में टीम आरपीसी बनी आरपीसी कप की विजेता

जयपुर पोलो सीजन 2025
जयपुर पोलो सीजन 2025

जयपुर। राजस्थान पोलो क्लब ग्राउंड पर रविवार को आरपीसी कप (आउट ऑफ हैट) का फाइनल मैच खेला गया। फाइनल के इस कड़े मुकाबले में टीम आरपीसी ने 6.5-5 के स्कोर से टीम जयपुर को हराकर कप अपने नाम कर लिया। विजेता टीम आरपीसी के लिए विशाल सिंह राठौड़ ने 3 गोल हासिल किए। वहीं, कुलदीप सिंह राठौड़ ने 1 गोल, रणशय पुरोहित ने 1 गोल और भावना चौहान/युवराज सिंह ने 1 गोल किया। मैच के दौरान टीम आरपीसी को आधे गोल का एडवांटेज मिला। इसी प्रकार, जयपुर टीम से एचएच महाराजा सवाई पद्मनाभ सिंह और संजुला मान ने 2-2 गोल किए। वहीं, लोकेन्द्र सिंह धीरावत ने 1 गोल किया। टीम से एलन शॉन माइकल भी खेले।