जयपुर : निर्माणाधीन इमारत गिरने से गाडिय़ां दबीं, कोई हताहत नहीं

जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी
जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी

जयपुर। जयपुर के जवाहर नगर शॉपिंग सेंटर में गुरुवार रात 8.26 बजे एक निर्माणाधीन इमारत अचानक गिर गई। अशोक जूस सेंटर के ऊपर इस इमारत का निर्माण चल रहा था। इमारत की दीवार में दरार आ गई थी। हादसे के बाद इलाके की बिजली सप्लाई बंद कर दी गई थी। मलबे में दबने से कई गाडिय़ां क्षतिग्रस्त हो गई थी। गनीमत रही कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई।

जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी
जयपुर में निर्माणाधीन इमारत गिरी

हादसे के बाद पूरे इलाके में दहशत का माहौल हो गया था। भीड़ को काबू करने के लिए बड़ी संख्या में पुलिस जाब्ता मौके पर तैनात किया गया था। मौके पर नगर निगम के अधिकारी और सिविल डिफेंस की टीम भी पहुंची। जेसीबी की मदद से मलबा हटाया गया। दुकानदार आदित्य ने कहा कि नगर निगम अधिकारियों की अनदेखी की वजह से यहां पिछले 1 साल से नियमों के विपरीत निर्माण कार्य जारी था। दो मंजिला इमारत बनाई जा रही थी, जिसकी वजह से यह हादसा हुआ है। स्थानीय निवासी राकेश ने बताया कि यहां जूस और कोल्ड ड्रिंक की दुकान थी।

यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ने एससीओ समिट के लिए पीएम मोदी को भेजा न्योता