
जयपुर: भारत के अग्रणी मैनेजमेन्ट संस्थान जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जयपुर ने आज समग्र शिक्षा के माध्यम से उद्योग जगत के भावी लीडर्स को सशक्त बनाने की अपनी विरासत पर रोशनी डाली।
संस्थान के परिसर में मीडिया के साथ बातचीत के दौरान डॉ प्रभात पंकज, डायरेक्टर, जयपुरिया जयपुर; डॉ दानेश्वर शर्मा, डीन, एकेडमिक, जयपुरिया जयपुर; और डॉ अनवय भार्गव, असिस्टेन्ट प्रोफेसर एवं चेयरपर्सन, मीडिया रिलेशन्स, जयपुरिया जयपुर ने भारत के पहले एआई-नेटिव बिज़नेस स्कूल के रूप में संस्थान की अग्रणी यात्रा को साझा किया।
चर्चा का विषय था : ‘शेपिंग करियर्स, एम्पावरिंग फ्यूचर्सः इनसाईड जयपुरिया जयपुर’ जहां छात्रों में भविष्य के अनुकूल क्षमता के निर्माण पर रोशनी डाली गई। साथ ही पिछले सालों के दौरान संस्थान की उपलब्धियों जैसे एनबीए मान्यता, एआईयू द्वारा मान्यता प्राप्त पीडीएीएम प्रोग्रामों के बारे में भी बताया गया।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जयुपर को एसोसिएशन टू अडवान्स कॉलेजिएट स्कूल्स ऑफ बिज़नेस (एएसीएसबी) द्वारा मान्यता प्राप्त है, जो मैनेजमेन्ट शिक्षा में विश्वस्तरीय मानकों का हॉलमार्क है। इसके अलावा संस्थान एनआईआरएफ 2024 में 75वें रैंक पर है, यह रैंकिंग संस्थान को भारत के टॉप बी-स्कूलों में शामिल करती है।
चर्चा का केन्द्र बिन्दु था हैप्पीनैस लैब और इंस्टीटयुशनलाइज़्ड हैप्पीनैस पाठ्यक्रम, जो छात्रों के भावनात्मक कल्याण, व्यक्तिगत विकास एवं सहानुभूति की संस्कृति को बढ़ावा देता है। इस अवसर पर ‘वन जयपुरिया’ विज़न पर भी ज़ोर दिया गया जो विभिन्न परिसरों में एकीकृत अकादमिक प्रणाली को दर्शाता है, यह प्रणाली साझा संस्थानों का सदुपयोग कर गुणवत्ता के मानकों को बरक़रार रखती है।
चर्चा के अन्य मुख्य विषय थे- संस्थान का बेहतरीन प्लेसमेन्ट रिकॉर्ड, एनईपी 2020 के अनुसार संरेखण, इंटर्नशिप्स पर ज़ोर, लाईव प्रोजेक्ट्स और प्री-प्लेसमेन्ट ऑफर्स।
जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जयपुर का सशक्त एल्युमनाई नेटवर्क है, संस्थान से निकले 15000 से अधिक प्रोफेशनल्स सर्वोच्च देशी-विदेशी कॉर्पोरेशन्स को अपनी सेवाएं प्रदान कर रहे हैं। इसके अलावा संस्थान ऐसा समावेशी माहौल प्रदान करता है, जहां विभिन्न दृष्टिकोणों, साझेदारियों, तथा क्रॉस-कल्चरल लर्निंग को महत्व दिया जाता है।
बेहतरीन बुनियादी सुविधाओं, सक्षम फैकल्टी, एक्सचेंज प्रोग्रामों के माध्यम से ग्लोबल एक्सपोज़र के माध्यम से जयपुरिया इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेन्ट, जयपुर बिज़नेस शिक्षा को नया आयाम देना और शिक्षा के क्षेत्र में नए बेंचमार्क स्थापित करना जारी रखे हुए है।