आधुनिकता और विरासत का नायाब तोहफा है जयपुर का राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

जयपुर विकास प्राधिकरण की पहल, एक ही छत के नीचे मिलेंगी सभा सुविधाएं

जयपुर। जयपुर के झालाना क्षेत्र में 140 करोड़ रुपए की लागत से निर्मित आधुनिकता और विरासत के संगम को दर्शाता राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की भव्यता का जितना बखान किया जाए उतना कम है। एक ही छत के नीचे सभी सुविधाओं से युक्त इस सेंटर में कन्वेन्शन हॉल, सेंट्रल लॉबी, विशाल मुख्य सभागार, मिनी ऑडिटोरियम, मल्टीपर्पज हॉल, प्रशासनिक ब्लॉक, कॉन्फ्रेंस हॉल, लाइब्रेरी और लैक्चर हॉल भी होगा। यह दो मंजिला सेंटर 7.44 हैक्टर भूमि पर फैला है। दिल्ली स्थित इंडिया इंटरनेशनल सेेंटर एवं इंडिया हैबिटेट सेंटर की तर्ज पर तैयार किए गए इस सेंटर में एक ही छत के नीचे वृहत्त स्तर पर सम्मेलनों और सेमिनार आयोजित किए जा सकेंगे। आइए जानते हैं राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर की खूबियां…।

भूतल पर ये होंगी सुविधाएं

कन्वेन्शन हॉल

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

ब्लॉक-ए में 500 व्यक्तियों की क्षमता का कन्वेन्शन हॉल विकसित किया गया है। इस हॉल का इन्टिरियर जयपुर के सिटी पैलेस के पैटर्न पर किया गया है। कार्पेट व फर्नीचर से सजा हुआ यह हॉल ब्लॉक-ए के सुन्दर कन्वेन्शन गार्डन से भी जुडा हुआ है। ब्लॉक-ए के प्री-फंक्शन हॉल में हवामहल म्युरल व शेष दीवारों पर जयपुर किले के पैटर्न को इन्टिरियर में शामिल किया गया है। कन्वेशन हॉल आने वाले मेहमानों के लिये ब्लॉक ए के पोर्च से सीधे प्रवेश की व्यवस्था है। ए ब्लॉक के पोर्च के बांयी ओर श्रीगणेश प्रतिमा रिद्वी-सिद्वी के साथ स्थापित है एवं दांयी ओर सुन्दर चित्रकारी की गई है जिसमें नाथद्वारा की टेराकोटा टाईल्स राजस्थान की आदिवासी संस्कृति को प्रस्तुत करती है।

सेन्ट्रल लॉबी

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

 

ब्लॉक-बी में पोर्च से प्रवेश के साथ भव्य सेन्ट्रल लॉबी है जहां से सभी तलों के कॉरिडोर को देखा जा सकता है। सेन्ट्रल लॉबी में सामने रिसेप्शन काउन्टर है। इसके दोनो तरफ दीवारों पर ”ग्लास-ठिकरी आर्ट वर्क” एवं ”गोल्ड लिफिंग वर्क” की कारीगरी को उकेरा गया है। सेन्ट्रल लॉबी की तरफ झॉकती 4 केप्सूल लिफ्ट्स (13 व्यक्ति प्रति लिफ्ट क्षमता की) है एवं दोनो तरफ कुल 2-2 मुख्य लिफ्ट्स है, जो कि 20 व्यक्ति प्रति लिफ्ट क्षमता की है। इनमें से दोनो तरफ एक-एक लिफ्ट फायर लिफ्ट है। यह चारो मुख्य लिफ्ट्स लोअर बेसमेन्ट से द्वितीय तल के बीच संचालित की जा सकती है। दोनो तरफ की सीढिय़ॉ बेसाल्ट स्टोन और रैलिंग लकड़ी और ग्लास से बनी हुयी है। सीढीयों की दीवारे टाईल क्लेडिगं एवं चित्रकारी से सजी है। ब्लॉक-बी के मुख्य पोर्च के दोनो तरफ भव्य गोल्डन चित्रकारी की गई है।

मुख्य सभागार

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

ब्लॉक-सी में 650 व्यक्तियों की क्षमता का आधुनिक तकनीक से बना मुख्य सभागार है। जिसकी सभी दीवारों को एकोस्टिक पैनल के साथ साथ झरोखों व मेहराबों के पैटर्न के इंटिरियर में तैयार किया गया है। सभागार के प्रथम तल की बालकनी पर जाने के लिए सिढीयों के साथ ही दो लिफ्टों (13 व्यक्ति प्रति लिफ्ट क्षमता) की व्यवस्था की गई है। सभागार के साथ ही रूम को पेन्ट्री व अन्य सुविधा के साथ तैयार किया गया है। मुख्य सभागार के दोनो ओर ग्रीन रूम, सुविधाओं व बैक स्टेज एरिया विकसित किया गया है। सभागार की विशेष पंचकोणीय वास्तु के साथ दोनो ओर के कॉरिडोर को महराबों व जालीदार झरोखों के इंटिरियर के साथ आर्ट गैलरी के लिए विकसित किया गया है। स्टेज पर वीडीयो वॉल, दीवारों पर एल.ई.डी. वॉल बेहतरीन ऑडियो सिस्टम व स्टेज लाईटिंग की व्यवस्था की गई है। मुख्य सभागार से जुड़ा प्री-फंक्शन हॉल तीनों तरफ जैसलमेर किले के महलों, मेहराबो की दीवारों वाले पैटर्न तथा एक तरफ जैसलमेर पत्थर की स्वर्णिम आभा में तराशी हवेलियों की सुन्दर झलक प्रस्तुत करता है। मुख्य सभागार में आने वाले मेहमानो के लिये ब्लॉक-सी के पोर्च से सीधे प्रवेश की व्यवस्था है। सी-ब्लॉक के पोर्च के दायीं ओर नटराज एवं बायीं ओर सुन्दर चित्रकारी की गई है।

प्रथम तल पर ये होंगी सुविधाएं

मिनी ऑडिटोरियम

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

ब्लॉक-ए में दो आधुनिक सुविधाओं से युक्त मिनी ऑडिटोरियम विकसित किये गये है। जिसकी क्षमता 172 व्यक्ति प्रति ऑडिटोरियम है। यहॉ स्टेज पर एलईडी डिस्पले पैनल, प्रोजेक्टर एवं स्टेज लाईटिंग की व्यवस्था की गई है। ऑडिटोरियम में पीछे स्थित कॉरिडोर दोनो ऑडिटोरियम व ग्रीन रूमस् को आपस में जोडता है।

मल्टीपर्पज हॉल

राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर
राजस्थान इंटरनेशनल सेंटर

ब्लॉक-ए में लगभग 200 व्यक्तियों की क्षमता का हॉल तैयार किया गया है जो मेहराबों व बडी-बडी खिडकियों से आती प्राकृतिक रोशनी से भरा है। इसके पास ही प्री-फंक्शन हॉल है, जिसकी दिवारो पर किले की प्राचीर के अन्दर हो रहे राजस्थानी विवाह की खूबसूरत झॉकी को मारवाड़ी चित्रशैली में चित्रित कर निखारा गया है एवं एक दिवार पर सुन्दर मेहराबों के बीच उदयपुर की झीलों व महलों की झाकियों को उकेरा गया है।

प्रशासनिक ब्लॉक

ब्लॉक-बी में स्थित इस क्षेत्र में भवन के डायरेक्टर व सेक्रेटरी के लिए फर्नीचर व अन्य सुविधा युक्त कक्ष बनाए गए है। यहॉ लगभग 50 क्षमता का बोर्ड रूम है। स्टाफ के बैठने के लिए केबिन बनाए गये है। इस क्षेत्र में कंट्रोल रूम की व्यवस्था भी की गई है। इस ब्लॉक का सम्पूर्ण इंटिरियर आधुनिक इंटिरियर के रूप में किया गया है। ब्लॉक-ए से ब्लॉक-सी को जोड़ते कोॅरिडोर में लकड़ी व ग्लास की रैलिंग का प्रावधान किया गया है।

कॉन्फ्रेंस हॉल

ब्लॉक-सी में दो कॉन्फ्रेंस हॉल है जो आधुनिक सुविधाओं के साथ लगभग 110 व 90 क्षमता के है। कॉन्फ्रेंस हॉल में ऑडियो-वीडियो डिजिटल कॉन्फ्रेंस सिस्टम, एलईडी डिस्पले पैनल व वीडीयो कॉन्फ्रेंसिंग सिस्टम की व्यवस्था की गई है। एक हॉल का इंटिरियर पूर्णतया आधुनिक तो दूसरे का मेहराबों के साथ किया गया है। कॉन्फ्रैन्स हॉल के प्री-फंक्शन हॉल में एक दीवार पर जोधपुर के मण्डोर उद्यान की छतरफ के म्यूरल को स्थापित किया गया है। यहॉ सुविधा क्षेत्र एवं ड्राय पेन्ट्री की भी व्यवस्था की गई है।

द्वितीय तल पर सुविधाओं का अम्बार

लाईब्रेरी

दोनो ओर सीढी और लिफ्ट लॉबी से जुड़ी हुई लाईब्रेरी विकसित की गई है जो लगभग 100 व्यक्तियों की क्षमता की है। इसमें एक लायब्रेरियन रूम, रिसेप्शन एरिया, स्टोर रूम व 60 लोगो की क्षमता का रिडिंग एरिया है। 40 वर्क स्टेशन व 20 डेस्कटॉप से युक्त अत्यन्त आधुनिक ई-लाईब्रेरी भी विकसित की गई है। लाईब्रेरी में लगभग 2500 किताबों का प्रावधान है। वर्तमान में लगभग 1000 किताबें उपलब्ध है। लाईब्रेरी का इंटिरियर पूर्णत आधुनिक तर्ज पर है।

लैक्चर हॉल

ब्लॉक-बी में 51-51 व्यक्तियों की क्षमता के तीन लेक्चर हॉल निर्मित किये गये है। बैठने के लिए आरामदायक स्टडी चेयर्स की व्यवस्था की गई है। प्रत्येक लेक्चर हॉल में स्मार्ट इन्टरेक्टिव डिस्पले पैनल लगाए गए है। तीन काउंसलिंग रूम के साथ वेटिंग लॉबी की व्यवस्था आरामदायक फर्नीचर के साथ की गई है। लैक्चर हॉल ब्लॉक, मेम्बर्स लाउन्ज, रेस्टोरेन्ट, किचन व सुविधा क्षेत्र को जोड़ता हुआ खूबसूरत कॉरिडोर है जिसमें सुन्दर वटवृक्ष को कलमकारी शैली में चित्रित किया गया है।

मेम्बर्स लाउंज

ब्लॉक-सी में भवन के सदस्यों के लिए हॉल विकसित किया गया है। जिसमें एल.ई. डी. टी.वी., वाई-फाई व बैठने के लिए आरामदायक फर्नीचर लगाए गये है। छत के बाहरी हिस्से को आर्टिफिशियल घास व पेड़-पौधों आदि से सजाया गया है।

रेस्टोरेन्ट

ब्लॉक-ए में 156 व्यक्तियों की क्षमता का आधुनिक इंटिरियर के आधार पर रेस्टोरेन्ट विकसित किया गया है। जो खूबसूरत फर्नीचर, कॉफी काउन्टर व लाईट्स से सजा हुआ है। पारदर्शी ग्लास की दीवार ओर दरवाजे केे दूसरी ओर ओपन टैरेस रेस्टोरेन्ट भी विकसित किया गया है जिसे आर्टिफिशियल घास के फर्श के साथ चारो ओर प्राकृतिक पौधों ओर वृक्षों से सजाया गया है। चारो तरफ बिजली के हेरिटेज पोल के साथ बाहरी रोशनी की व्यवस्था की गई है।

किचन

द्वितीय तल पर रेस्टोरेन्ट से जुड़ी एक बडी कुकिंग किचन को विकसित किया जा रहा है इस किचन को ब्लॉक-ए के सभी तलों पर स्थित किचन व बुफे एरिया को जोडती एक सर्विस लिफ्ट भी उपलब्ध करवाई जा रही है जो द्वितीय तल से अपर बेसमेंट तक जाती है।

निम्न भूतल पर सुविधाएं

एग्जीबिशन हॉल

ब्लॉक-ए व ब्लॉक सी में दो एग्जीबिशन हॉल विकसित किये गये है जो क्रमश: 1370 वर्गमीटर एवं 970 वर्गमीटर क्षेत्रफल में बने है। हॉल को टाईल क्लेडिंग व टाईल फ्लोरिंग की गई है। प्रदर्शनी में लाने ले जाने वाले भारी सामानों के लिए अलग से प्रवेश द्वार दिया गया है।

रेस्टोरेन्ट

ब्लॉक-सी में आधुनिक इंटिरियर की तर्ज पर रेस्टोरेन्ट तैयार किया गया है। जिसमे 125 व्यक्तियों के बैठने के आरामदयक फर्नीचर की व्यवस्था की गई है। इसके साथ ही एक बड़ा किचन तैयार किया जा रहा है।

सेन्ट्रल लॉबी

भव्य फाउन्टेन के साथ निम्न भूतल में पोर्च से प्रवेश पर सुन्दर सेन्ट्रल लॉबी स्थित है जिसके दायीं ओर रिसेप्शन काउन्टर है बायीं ओर की दिवार पर सुन्दर चित्रकारी की गई है। सामने की दोनो दिवारो पर कैप्सुल लिफ्ट है एवं साथ ही स्कवैश कोर्ट भी जुडा हुआ है।

बेसमेन्ट पार्किंग

राजस्थान इन्टरनेशनल सेन्टर भवन में 240 ई.सी.यू. की क्षमता की डबल बेसमेन्ट पार्किंग बनाई गई है। पार्किंग में ड्राईवर लाउन्ज, स्टोर रूम, पब्लिक अनाउन्समेन्ट सिस्टम का प्रावधान भी दिया गया है।

अन्य सुविधा व विकास कार्य

  • भवन के बाहरी क्षेत्र में तीन लैण्डस्कैप गार्डन खूबसूरत फुलवारियों व पेड-पौधो के साथ विकसित किए गए है। इनमें जगह-जगह पर विभिन्न मूर्तियों, स्तम्भो एवं फाउण्टैन से भवन की खूबसूरती को निखारा गया है।
  • सम्पूर्ण भवन में प्रत्येक तल पर अलग-अलग महिला एवं पुरूष सुविधा विकसित किए गए है।
  • प्रत्येक तल पर पीने के पानी के लिए विशेष क्षेत्र में व्यवस्था की गई है।
  • भवन के विशेष उपयोगी क्षेत्रों में एलएमएस सिस्टम की व्यवस्था की गई है।
  • भवन परिसर में चल रही गतिविधियों की जानकारी हेतु डिस्पले पैनल भी लगाए गए है।
  • सम्पूर्ण भवन को वातानुकूलित करने के लिए एचवीएसी सिस्टम का प्रावधान किया गया है।
  • सम्पूर्ण भवन में वाई-फाई सुविधा उपलब्ध है।
  • विद्युत आपूर्ति बाधित होने की स्थिति में पूरी क्षमता के डीजी सेटर द्वारा सम्पूर्ण भवन को निर्बाध विद्युत आपूर्ति की व्यवस्था है।

यह भी पढ़ें : ईद पर ट्राई करें ऐसे आउटफिट जो हमेशा रहते हैं ट्रेंड मेंलाल सूट