
मोदी की तस्वीर वाला हार बना आकर्षण का केंद्र
जयपुर। कांस फिल्म फेस्टिवल 2025 के रेड कारपेट पर इस बार राजस्थान की पारंपरिक संस्कृति और भारतीय राजनीति की छाप देखने को मिली। जयपुर की रुचि गुर्जर ने अपने अनूठे पहनावे और खास जड़ाऊ हार के जरिए सबका ध्यान खींचा। उनकी फिल्म ‘लाइफ’ के सिलसिले में पहुंचीं रुचि ने जिस आत्मविश्वास और देशभक्ति के साथ रेड कारपेट पर कदम रखा, उसने भारत का सिर गर्व से ऊंचा कर दिया।

रुचि गुर्जर ने रेड और गोल्डन थीम पर आधारित राजस्थानी पारंपरिक पोशाक पहनी, जिसे डिज़ाइनर रूपा शर्मा ने खास तौर पर तैयार किया था। यह लहंगा गोटा-पट्टी, शीशा और महीन कढ़ाई से सजा हुआ था, जिसमें जयपुर की शाही कारीगरी का आधुनिक मिश्रण नजर आया। साथ में बंधनी का ज़रदोज़ी वर्क वाला दुपट्टा, जिसे डिज़ाइनर राम ने तैयार किया था, उनके लुक में परंपरा की गहराई और खूबसूरती को जोड़ गया।
इस लुक का सबसे खास और चर्चित हिस्सा था—रुचि का गहनों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीरों से सजा हुआ जड़ाऊ हार। माथे पर पारंपरिक राजस्थानी बोलड़ा और गले में मोदी की तस्वीर वाला यह हार उनकी वेशभूषा का केंद्र बिंदु बन गया।