जैसलमेर: शाले मोहम्मद ने पोकरण में प्रशासन शहरों के संग अभियान का अवलोकन किया

जयपुर। अल्पसंख्यक मामलात, मंत्री शाले मोहम्मद ने प्रशासन शहरों के संग अभियान और प्रशासन गांवों के संग अभियान को आम जन के कल्याण का महा अभियान बताते हुए कहा है कि इसका लाभ लेने के लिए लोगों को पूरी जागरुकता के साथ आगे आना चाहिए ताकि उनकी लम्बित समस्याओं का समाधान भी हो जाए और विकास की किसी न किसी योजना से जुड़कर लाभान्वि्त होने का अवसर भी मिल जाए। अधिक से अधिक जन सहभागिता से ही इन अभियानों को आशातीत सफल बनाया जा सकता है। 

मोहम्मद ने सोमवार को जैसलमेर जिले के पोकरण उपखण्ड मुख्यालय पर नगरपालिका प्रांगण में आयोजित प्रशासन शहरों के संग अभियान के शिविर में यह उद्गार व्यक्त किए। उन्होंने शिविर की गतिविधियों का निरीक्षण किया और विभिन्न विभागों से जानकारी ली तथा अधिकारियों एवं कार्मिकों से कहा कि अधिकाधिक पात्र जनों को हाथों हाथ समाधान और योजनाओं से लाभान्वित करते हुए अभियान को उपलब्धिमूलक बनाएं। 

अल्पसंख्यक मामलात मंत्री ने इस दौरान स्टेट ग्राण्ट,  69 क, कृषि भूमि 90 क एवं शाश्वत लीज से संबंधित 1-1 पट्टा, नामान्तरण में 15 तथा भवन निर्माण में 1 स्वीकृति पत्र वितरित किया।इस दौरान आजादी अमृत महोत्सव अभियान 2021 के अन्तर्गत नगरपालिका कार्यालय के 10 स्वच्छता सैनिकों को उत्कृष्ट कार्य संपादन के लिए प्रशंसा पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।