जैसलमेर जल्द ही स्पोर्ट्स हब बनेगा – धनदे

काल्विन शील्ड सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली टीम की ड्रेस का अनावरण

काल्विन शील्ड सीनियर वर्ग क्रिकेट प्रतियोगिता में भाग लेने वाली जिले की टीम की ड्रेस का अनावरण कार्यक्रम व हाल ही में राजस्थान हैंडबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष बने हरीश धनदे का सम्मान समारोह का आयोजन इंदिरा इंडोर स्टेडियम स्थित क्रिकेट मैदान में किया गया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि हैंडबॉल संघ के प्रदेश अध्यक्ष हरीश धनदे ने कहा कि आगामी दिनों में जैसलमेर स्पोर्ट्स हब बनेगा।

इसके माध्यम से स्पोर्ट्स टूरिजम को बढ़ावा मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिस प्रकार से बास्केटबॉल व हैंडबॉल की एकेडमी है। उसी प्रकार जैसलमेर में क्रिकेट फुटबॉल सहित अन्य खेलों के खिलाड़ियों ने भी राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर जैसलमेर का नाम रोशन किया है। इस अवसर पर उन्होंने जैसलमेर की क्रिकेट टीम को शुभकामनाएं दी।

समारोह के दौरान हरीश धनदे का राजस्थान क्रिकेट संघ के पूर्व उपाध्यक्ष विमल शर्मा ने साफा पहनाकर, जिला उपाध्यक्ष कृष्ण गोपाल सोनी व मदनसिंह रजमथाई ने शाॅल ओढाकर कर एवं माल्यार्पण कर सम्मान किया। इस अवसर पर विमल शर्मा ने कहा की खेल में कोई शोर्ट कट नहीं होता एकमात्र करके ही खिलाड़ी अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकते है। इस दौरान क्रिकेट किट का अनावरण किया गया।

यह भी पढ़ें- राष्ट्र रक्षा में बलिदान हुये शूरवीरों के स्मारक बनते हैं : महामण्डलेश्वर हंसराम उदासीन