
जालोर। जालोर में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा जिले मे अब तक कोरोना संक्रमण से संबंधित संदेहास्पद 234 सेम्पल लिये गये हैं। इनमें से 232 की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। दो सेम्पल प्रक्रियाधीन हैं।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि कोरोना संक्रमण से संदिग्ध मानते हुए जिले में अब तक 358 लोगों को संस्थागत क्वारेंटाईन किया गया था। जिनमें से 44 व्यक्तियों के क्वारेंटाईन दिवस पूर्ण होने पर उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।
जालोर में कोरोना संक्रमण से संबंधित संदेहास्पद 234 सेम्पल लिये गये
वर्तमान में 314 व्यक्तियों संस्थागत क्वारन्टाईन कर चिकित्सीय देखभाल में रखा गया है। जिले में 594 से अधिक स्वास्थ्य दल घर-घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबधित जानकारी जुटा रहे हैं। स्वास्थ्य केन्द्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति की सघन स्क्रीनिंग की जा रही है।
जालोर में पंचायत ने साफ सफाई अभियान के तहत गलियों में अतिक्रमण हटाया
विभाग की ओर से अब तक 3 लाख 43 हजार 852 घरों का सर्वे कर 12 लाख 96 हजार 862 लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है। कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम में जिला प्रशासन एवं चिकित्सा विभाग मुस्तैदी के साथ जुटा हुआ है।
चिकित्साकर्मियों द्वारा घर-घर जाकर आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं। अन्य जिले व राज्य से आने वाले लोगो के स्वास्थ्य पर लगातार नजर रखी जा रही है।