जालोर: घर-घर पहुंचेंगी चिकित्सा स्वास्थ्य सेवाएं

सैम्पलिंग,blood simple
सैम्पलिंग,blood simple

जालोर। जालोर जिले में चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग ने जिले में लॉक डाउन के दौरान कोविड-19 के अतिरिक्त अन्य बीमारियों में जैसे किडनी, रक्तचाप, डायबिटीज, खांसी, जुकाम, बुखार आदि के मरीजों एवं गर्भवती महिलाओं को उनके निवास स्थान के नजदीक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध कराने हेतु समस्त बीसीएमओ को मेडिकल मोबाईल यूनिट, मोबाईल मेडिकल वैन, एम्बुलेंस मय चिकित्साधिकारी, नर्सिंग, पैरामेडिकल स्टाफ, लैब तकनीशियन निर्धारित जांच सुविधा एवं आवश्यक औषधि सहित आमजन को वाहन द्वारा ओपीडी सुविधाएं उपल ध करवाने के निर्देश दिये हैं।

जालोर जिला स्तर पर टीम का गठन

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. जी.एस.देवल ने बताया कि इस हेतु जिला स्तर पर टीम का गठन किया जा चुका है। चिकित्सा दलों को सरकार द्वारा जारी की गई एडवाईजरी की पालना करने हेतु आमजन तक चिकित्सा सुविधायें उपल ध कराने हेतु निर्देश दिये गये हैं।

यह भी पढ़ें-जालोर: 234 सैम्पल में से 232 नेगेटिव, 2 प्रक्रियाधीन

जालोर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के संदेहास्पद 285 सैम्पल

जालोर जिले में अब तक कोरोना संक्रमण के संदेहास्पद 285 सै पल लिए गए, इनमें से 234 की रिपोर्ट नगेटिव आई है। 51 सै पल की रिपोर्ट प्रक्रियाधीन है। विभाग की ओर से जिले में 564 टीमों द्वारा घर घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबंधी जानकारी ली जा रही है। आरबीएसके की मोबाइल हैल्थ टीम, एएनएम, एलएचवी और आशा सहयोगिनी घर घर जाकर लोगों से स्वास्थ्य संबधित सूचना जुटाने में लगी हुई है।