
भारत और इंग्लैंड के बीच लॉर्ड्स में दूसरा टेस्ट मैच खेला जा रहा है। पहले दिन भारत का स्कोर तीन विकेट के नुकसान पर 276 रन रहा। पहले दिन के तीन में से दो विकेट दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन के खाते में आए। एंडरसन ने रोहित शर्मा 83 और चेतेश्वर पुजारा 9 के विकेट चटकाए। दो विकेट लेने के साथ ही अनुभवी तेज गेंदबाज के नाम पर एक बड़ा रिकॉर्ड भी दर्ज हो गया।
दरअसल, दो विकेट लेने के साथ ही जेम्स एंडरसन भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सबसे ज्यादा टेस्ट विकेट लेने वाले गेंदबाज बन गए। एंडरसन अभी तक लॉर्ड्स के मैदान पर टीम इंडिया के खिलाफ कुल 30 विकेट हासिल कर चुके हैं।

एंडरसन से पहले भारत के खिलाफ किसी एक मैदान पर सर्वाधिक टेस्ट विकेट लेने का रिकॉर्ड श्रीलंकाई दिग्गज मुथैया मुरलीधरन के नाम पर दर्ज था। मुरली ने कोलंबो (एसएससी) के मैदान पर 29 भारतीय खिलाडयि़ों को आउट किया था।
एंडरसन और मुरलीधरन के बाद तीसरे पायदान पर ऑस्ट्रेलिया के नाथन लॉयन (26 विकेट, एडिलेड ओवल) और पाकिस्तान के इमरान खान (24 विकेट, नेशनल स्टेडियम, कराची) के नाम आते हैं।