जेम्स एंडरसन इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बने

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच बर्मिंघम में आज से दूसरा टेस्ट खेला जा रहा है। इंग्लैंड ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला लिया। इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन को भी इंग्लिश टीम में शामिल किया गया। उन्होंने एक और रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। वे इंग्लैंड के लिए सबसे ज्यादा टेस्ट खेलने वाले खिलाड़ी बन गए हैं।

एंडरसन का यह 162वां टेस्ट मैच है। इससे पहले यह रिकॉर्ड पूर्व इंग्लिश कप्तान एलेस्टेयर कुक के नाम था। उन्होंने 161 टेस्ट खेले थे। एंडरसन के पास भारत के दिग्गज स्पिनर अनिल कुंबले का रिकॉर्ड तोडऩे का भी मौका है। एंडरसन ने न्यूजीलैंड के खिलाफ लॉर्ड्स में हुए पहले टेस्ट में 2 विकेट लिए थे। यह मैच ड्रॉ रहा था।

अब तक कुल 9 क्रिकेटर्स ने इंटरनेशनल क्रिकेट में 150+ टेस्ट खेले हैं। एंडरसन इस लिस्ट में अकेले एक्टिव खिलाड़ी हैं। इसमें भारतीय दिग्गज सचिन तेंदुलकर 200 टेस्ट के साथ लिस्ट में सबसे ऊपर हैं। इसके बाद ऑस्ट्रेलिया के रिकी पोंटिंग और स्टीव वॉ ने 168-168 टेस्ट खेले।

साउथ अफ्रीका के दिग्गज ऑलराउंडर जैक कैलिस ने 166 टेस्ट खेले थे। वेस्टइंडीज के शिवनारायण चंद्रपॉल और भारत के द वॉल राहुल द्रविड़ ने 164-164 टेस्ट मैच खेले हैं। एंडरसन और कुक का नंबर इसके बाद आता है।

यह भी पढ़ें-वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल : भारतीय टीम ने शुरू की पहली ग्रुप ट्रेनिंग