इस बार आईपीएल में नहीं दिखेगी जेमिसन की रफ्तार

Kyle Jamieson

क्राइस्टचर्च। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की रफ्तार का जादू इस बार आईपीएल में देखने को नहीं मिलेगा। स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण इंग्लैंड टेस्ट सीरीज से बाहर हुए न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन पीठ की सर्जरी करवायेंगे, जो उन्हें चार महीने के लिये क्रिकेट से दूर रखेगी। न्यूज़ीलैंड के कोच गैरी स्टीड ने सोमवार को इसकी पुष्टि की। स्टीड ने कहा, काइल ने एक पीठ के सर्जन से मुलाकात की है और वह इसी हफ्ते सर्जरी करवायेंगे। यह उनके लिये चुनौतीपूर्ण और मुश्किल समय रहा है, साथ ही यह हमारे लिये बड़ा नुकसान भी है। वह हमारे लिये शानदार प्रदर्शन करते आये हैं। जेमिसन इस चोट के कारण 31 मार्च को शुरू होने वाली आईपीएल में हिस्सा नहीं ले सकेंगे।

गौरतलब है कि आईपीएल के वर्तमान सत्र से पूर्व हुई नीलामी में चेेन्नई सुपर किंग्स ने जेमिसन को एक करोड़ रुपये में खरीदा था। इसके अलावा वह मार्च-अप्रैल में श्रीलंका और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली घरेलू टेस्ट सीरीज और अप्रैल-मई में होने वाले पाकिस्तान दौरे पर भी कीवी टीम का हिस्सा नहीं बन सकेंगे।

उल्लेखनीय है कि जेमिसन को इंग्लैंड के विरुद्ध होने वाले दो टेस्ट मैचों के लिये टीम में शामिल किया गया था, हालांकि पीठ में स्ट्रेस फ्रैक्चर के कारण वह शृंखला से बाहर हो गये थे। जेमिसन को सबसे पहले पिछले साल इंग्लैंड दौरे पर पीठ में चोट लगी थी। उन्होंने इससे उभरकर घरेलू क्रिकेट में वापसी भी की, हालांकि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी से पहले उनकी पीठ के स्कैन में चोट ज़ाहिर हुई।