राष्ट्रीय प्रधान पद प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा के जोधपुर आगमन पर जांगिड़ समाज ने किया अभिनंदन

जोधपुर। अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा दिल्ली के राष्ट्रीय प्रधान पद के लिए 2 जनवरी को होने वाले चुनाव के प्रत्याशी सत्यनारायण शर्मा (कोटपुतली) और उनके साथियों के आज जोधपुर आगमन पर शास्त्री नगर स्थित विश्वकर्मा पब्लिक स्कूल में अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिलासभा की ओर से उनका स्वागत व बहुमान किया गया।

अखिल भारतीय जांगिड़ ब्राह्मण महासभा जिलासभा जोधपुर के अध्यक्ष गोविंदराम पाटवा ने बताया कि भगवान विश्वकर्मा की पूजा अर्चना के पश्चात जोधपुर की आन बान शान का प्रतीक जोधपुरी साफा व दुपट्टा पहनाकर तथा माल्यार्पण कर उनका स्वागत किया गया तथा उनके साथ पधारे हुए पूर्व प्रदेशाध्यक्ष लखन शर्मा, भगवानाराम फौजी, आर.सी.गोपाल, नवल किशोर शर्मा, रामाकिशन जांगिड़, हरिशंकर जांगिड़, सुरेश शर्मा तथा संतोष जांगिड़ का भी अभिनंदन एवं बहुमान किया गया।

यह भी पढ़ें-गौ सेवा के साथ किए भुवाल माता के दर्शन

Advertisement