जवाजा सरपंच संघ ने बहिष्कार लिया वापस, प्रशासन गांव के संग शिविर में करेगा सहयोग

अजमेर। प्रशासन गांवों के संग अभियान में अब जवाजा सरपंच संघ सरकार का पूर्ण सहयोग करेगा। जवाजा सरपंच संघ ने शुक्रवार को जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी से मुलाकात करने के पश्चात अभियान के बहिष्कार वापस लेने का निर्णय लिया।

अजमेर जिला सरपंच संघ अध्यक्ष हरीराम बाना तथा जवाजा सरपंच संघ अध्यक्ष पदम सिंह सुहावा के नेतृत्व मे जवाजा क्षेत्र के सरपंचो के शिष्टमंडल ने जिला कलक्टर प्रकाश राज पुरोहित तथा जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डॉ. गौरव सैनी से मुलाकात की।

इस दौरान संघ के प्रतिनिधियों ने बताया की ब्यावर उपखण्ड की 17 ग्राम पंचायतों में आबादी भूमि आवटंन तथा ग्राम पंचायतों में खेल मैदान व शमशान, कब्रिस्तान भूमि के आवंटन के साथ-साथ ग्राम विकास को लेकर आ रही समस्याओं को सरपंचो ने रखा। शिष्टमण्डल ने आरक्षित तथा आवंटित भूमि के आदेश को भी स्पष्ट करने के लिए चर्चा की।

जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने शमशान व कब्रिस्तान की भूमि आवटंन तथा खेल मैदान की भूमि आवटंन के निर्देश दिए। साथ ही अन्य समस्याओं के समाधान का आश्वासन दिया। सरपंच संघ के प्रतिनिधियों में आम सहमति बनने पर सरपंचो ने प्रशासन गांवों के संग अभियान के शिवरों का बहिष्कार वापस लेते हुए अभियान में पूर्ण सहयोग प्रदान करने की घोषणा की। सरपंचों ने कहा की वह अधिक से अधिक पट्टे जारी कर ग्रामीणो को लाभान्वित करेंगे।

यह भी पढ़े-प्रशासन शहरों के संग अभियान, नगरपरिषद क्षेत्र में वार्ड 33 में लगा शिविर