
अभिनेत्री जया बच्चन 72वें वर्ष में प्रवेश कर चुकी हैं। कोरोना संकट के चलते लॉकडाउन के बीच वह दिल्ली में ही फंसी हुई हैं। उनका परिवार उन्हें मुंबई में बहुत मिस कर रहा है। ऐसे में उनकी बेटी श्वेता बच्चन ने एक भावुक कर देने वाली तस्वीर शेयर करते हुए अपनी मां जया बच्चन को बर्थडे की बधाई दी है।
जया बच्चन की तस्वीर शेयर की श्वेता बच्चन ने
श्वेता ने पुराने दिनों को याद करते हुए एक तस्वीर शेयर की है जो उस वक्त की याद दिलाती है जब जया यंग थीं और श्वेता व अभिषेक बच्चे ही थे।
यह भी पढ़ें-जया बच्चन से जन्मदिन पर पढि़ए बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें
तस्वीर को शेयर करते हुए कैप्शन में श्वेता ने लिखा- मैं आपका दिल अपने साथ लेकर चलती हूं। ये मेरे दिल में ही रहता है। मैं कभी भी इसके बगैर नहीं होती हूं। जहां भी मैं जाती हूं वहां आप मेरे साथ ही जाती हो.. हैप्पी बर्थडे मां। आई लव यू।
इससे पहले अभिषेक बच्चन ने भी सोशल मीडिया पर पोस्ट करते हुए मां को बर्थडे विश किया था और बताया था कि वह दिल्ली में फंसी हुई हैं। अभिषेक ने अपनी पोस्ट में लिखा- जैसा कि कोई भी बच्चा आपको बता सकता है। उसका पसंदीदा शब्द होता है मां। हालांकि आप लॉकडाउन के चलते दिल्ली में फंसी हुई हो। हम सभी यहां मुंबई में हैं।
गौरतलब है कि जया बच्चन पूर्व अभिनेत्री रह चुकी हैं। शोले,चुपके चुपके,नया दिन नई रात,दूसरी सीता,कोरा कागज़,ज़ंजीर,अनामिका,अभिमान,फागुन,अन्नदाता,परिचय,कोशिश, पिया का घर,एक नजऱ,बावर्ची,बंसी बिरजू,शोर,समाधि,गुड्डी,उपहार, महानगर जैसी प्रमुख फिल्मों में काम किया है। वह वर्तमान में समाजवादी पार्टी से राज्यसभा सांसद हैं।