जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल के पीवाईपी का वार्षिकोत्सव आयोजित

जयश्री पेड़ीवाल
जयश्री पेड़ीवाल

स्टूडेंट्स द्वारा नृत्य, ऑर्केस्ट्रा सहित विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों ने दर्शकों का मन मोहा

जयपुर। जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल के प्राइमरी इयर्स प्रोग्राम (पीवाईपी) का वार्षिकोत्सव आज आयोजित किया गया। यह एक प्रकार से लर्निंग का सेलिब्रेशन था, जिसमें आईबी पीवाईपी द्वारा दी जाने वाली अनूठी इनक्वायरी पर आधारित शिक्षण दृष्टिकोण को मंच पर साकार किया गया।

जयश्री पेड़ीवाल
जयश्री पेड़ीवाल

‘जेपीइट्स इन सिम्फनी’ के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत हुई, जिसमें ऑर्केस्ट्रा की सुमधुर संगीत प्रस्तुति ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसमें स्टूडेंट्स ने हिंदी व अंग्रेजी गायन व वादन के जरिए अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। प्राइमरी स्टूडेंट्स द्वारा एनुअल रिपोर्ट पेश की गई, जिसमें जयश्री पेड़ीवाल इंटरनेशनल स्कूल की उपलब्धियों की जानकारी दी गई।

इसके पश्चात पुरस्कार समारोह आयोजित किया गया। स्कूल की चेयरपर्सन डॉ. जयश्री पेड़ीवाल ने अपने प्रेरक भाषण में कहा कि हमारे स्टूडेंट्स ने न सिर्फ शैक्षणिक क्षेत्र में, बल्कि अन्य सहायक गतिविधियों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। चेयरपर्सन ने स्टूडेंट्स से अपील की कि वे अपने लक्ष्यों को हासिल करने की दिशा में आगे भी इसी प्रकार बेहतर प्रदर्शन जारी रखें।

जयश्री पेड़ीवाल
जयश्री पेड़ीवाल

थीम आधारित डांस की शानदार प्रस्तुतियों के साथ सांस्कृतिक समारोह की शुरुआत हुई। उत्साही प्रतिभागियों ने अपनी एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियों से शाम को रंगीन बनाया। इन्होंने खुशी, भय, प्रेम, साहस, क्रोध, विस्मय, घृणा, शांति और उदासी के नौ मनोभावों (नव रस) की प्रभावी प्रस्तुति दी। इनमें देश के पृथ्वीराज चौहान व सरबजीत सिंह जैसे नायकों को श्रद्धांजलि अर्पित करने से लेकर चंद्रमा पर उतरने और राम मंदिर निर्माण जैसे कुछ ऐतिहासिक पलों की सफलता को सेलिब्रेट किया गया, जिन्हें देखकर दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए।

जयश्री पेड़ीवाल
जयश्री पेड़ीवाल

‘चार्ली एंड द चॉकलेट फैक्ट्री’ की आकर्षक कहानी के साथ वार्षिक समारोह अंतिम दौर में पहुंचा। नन्हे जेपीइट्स ने चार्ली व उसके दोस्तों की अद्भुत दुनिया और शहर में चॉकलेटरी विली वोंका की सबसे बड़ी फैक्ट्री का दौरा करने के लिए गोल्डन टिकट जीतने की उनकी खोज को बखूबी साकार किया। यह पावर पैक परफॉर्मेंस वाकई देखने लायक थी। इन नन्हे कुशल कलाकारों ने अपनी प्रतिभा, अभिनय कौशल, आत्मविश्वास से परिपूर्ण संवाद अदायगी और मासूमियत से दर्शकों का दिल जीत लिया। इस प्रस्तुति ने दर्शा दिया कि जेपीइट्स के लिए आसमान में भी कोई सीमा नहीं है।

जयश्री पेड़ीवाल
जयश्री पेड़ीवाल

कार्यक्रम के अंत में स्टूडेंट्स द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। नन्हे कलाकारों ने इन शानदार व बेबाक प्रस्तुतियों के जरिए अपने भीतर की प्रतिभा को सामने रखा। इस भव्य शो ने स्टूडेंट्स व टीचर्स की कड़ी मेहनत और समर्पण को सामने लाने का भी सफल प्रयास किया। इसने जिज्ञासु, जानकार व देखभाल करने वाले स्टूडेंट्स तैयार करने की स्कूल की प्रतिबद्धता को साकार भी किया। ये स्टूडेंट्स अपनी अंतर-सांस्कृतिक समझ और सम्मान के माध्यम से भविष्य में बेहतर और अधिक शांतिपूर्ण दुनिया बनाने में योगदान देंगे।