JDA: कार्यकारी समिति की बैठक विभिन्न एजेण्डों का किया अनुमोदन

जयपुर । जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी की अध्यक्षता में जयपुर विकास प्राधिकरण की कार्यकारी समिति की बैठक जेडीए के मंथन सभागार में आयोजित की गई। इस बैठक में विभिन्न एजेंडों पर विचार-विमर्श अनुमोदन प्रदान किया गया।

बैठक में जोन-9 में शेष रही विभिन्न सेक्टर की सड़कों का निर्माण (दर अनुबंध) कार्य के लिए लगभग 30 करोड रू. निविदा अनुमोदन हेतु कार्यात्तर स्वीकृति प्रदान की गई।

टोंक रोड से तीतरिया, पहाड़िया होते हुए फागी रोड तक 200 फीट सेक्टर रोड निर्माण (दर अनुबंध) हेतु लगभग 38 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।

मध्यम मार्ग (भृगु पथ से बी 2 बाईपास) मानसरोवर नगर निगम ग्रेटर क्षेत्र के समग्र विकास कार्य हेतु लगभग 11.50 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।

शेखावाटी नगर (एस-4डी), बालाजी सागर (एस-4ई) एवं किशोरपुरा चारण (एस-4एफ) जोन-12-ए, जेडीए, जयपुर के वितरण हेतु पाइपलाइन बिछाने हेतु पीएचईडी द्वारा किए गए रोड कट्स के नवीनीकरण एवं जीर्णोद्धार” लगभग 8 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।

स्वर्ण विहार एसटीपी के लिए पीआरएन दक्षिण में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 21 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।

स्वर्ण विहार एसटीपी के लिए पीआरएन दक्षिण में सीवर लाइन सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 31 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।

नेवटा एसटीपी के लिए पीआरएन उत्तर के आसपास के क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 34 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।

सांझरिया एसटीपी के लिए पीआरएन (उत्तर) क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने के कार्य के लिए लगभग 36 करोड रू. निविदा का अनुमोदन किया गया।