जेडीए एवं एनएचएआई की हुई बैठक

जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल
जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल
  • विभिन्न बिंदुओं पर हुई चर्चा

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल की अध्यक्षता में जेडीए अधिकारियों एवं एनएचएआई अधिकारियों की बैठक आयोजित हुई। बैठक में विभिन्न बिंदुओं पर विस्तृत विचार-विमर्श के उपरान्त एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों एवं जेडीए अधिकारियों को निर्देश दिये गये। भारी वाहनों के तेज घुमाव / यू-टर्न स्थानों पर उत्पन्न खड्‌डों पर सड़क निर्माण कार्य के लिए एन.एच.ए.आई द्वारा बताया गया कि इसके लिए सीमेन्ट कॉन्क्रीट रोड का कार्य किया जा रहा है और लगातार इन स्थानों पर रिपेयर कार्य किया जाता है। महापुरा की तरफ कार्य पूर्ण कर दिया है। डी.पी.एस. स्कूल कट पर कार्य 15 सितम्बर 2024 तक पूर्ण कर लिया जाएगा।

जेडीसी ने एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों को सर्विस सड़कों व अन्य सड़कों को उचित रूप से संधारित करने के निर्देश दिये। बैठक में एक्सप्रेस हाईवे अजमेर रोड पर निर्माण कार्य एक्सप्रेस हाईवे के दोनों तरफ की सर्विस रोड पर सडक मरम्मत कार्य पर चर्चा हुई। एन.एच.ए.आई. के अधिकारियों द्वारा बताया गया कि सर्विस रोड पर अधिकांश जगह सड़कों की मरम्मत की जा चुकी है एवं जो स्थान छोड़े गए हैं, वहाँ सीमेन्ट कॉक्रीट रोड़ का कार्य किया जा रहा है। जेडीए द्वारा शेष मरम्मत कार्य शीघ्र पूर्ण करने के निर्देश दिये गये।

बैठक में अजमेर रोड की सड़को पर जल भराव से उत्पन्न समस्याओं के निराकरण पर विचार—विमर्श किया गया। बैठक में बताया गया कि 200 फीट अजमेर रोड से 14 नम्बर सीकर रोड तक सर्विस रोड पर एवं पुलियाओं के नीचे पानी भराव की समस्या रहती है। जेडीसी ने जविप्रा एवं एन.एच.ए.आई. अधिकारियों को निर्देश दिये कि 7 दिवस में संयुक्त निरीक्षण कर पानी के निकास हेतु इंटीग्रेटेड योजना बनाकर समाधान किया जाए।

बैठक में आगरा रोड पर एन.एच.ए.आई. द्वारा निर्माणाधीन क्लोवर लीफ के लिए जविप्रा द्वारा उपलब्ध करवाई भूमि में अवस्थित स्ट्रक्चरर्स को हटाने हेतु कहा गया। बैठक में बताया गया कि उक्त भूमि में शेष रहे स्ट्रक्चरर्स के मुआवजे का प्रकरण कोर्ट में प्रक्रियाधीन है। बैठक में इस संबंध में निर्णय लिया गया कि जेडीए द्वारा रेफरेन्स पिटिशन के साथ मुआवजे की राशि कोर्ट में जमा करा दी जायेगी, तदोपरान्त भूमि एन.एच.ए.आई. को उपलब्ध हो जायेगी।