
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय भजन लाल शर्मा के निर्देषों की अनुपालना एवं माननीय नगरीय विकास मंत्री महोदय झाबर सिंह खर्रा के नेतृत्व में अजमेर रोड पर वेस्ट-वे जेडीए स्कीम में हीरापुरा बस टर्मिनल को विकसित करेगा। जयपुर विकास आयुक्त मंजू राजपाल ने बताया कि दिनांक 06.07.2024 को माननीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा बस टर्मिनल का दौरा किया गया।

जिसमें 15.08.2024 तक अतिरिक्त सेवाएं – पेयजल की व्यवस्था, दोपहिया, चार पहिया वाहनों एवं बसों के पार्किंग स्थलों को पक्का करने के निर्देष प्रदान किये गये। उन्होंने बताया कि बस टर्मिनल के चालू होने से अजमेर रोड 200 फीट चौराहे पर आमजन को यातायात जाम से निजात मिलेगी। उक्त बस टर्मिनल पर सरकारी एवं निजी बसों का संचालन किया जायेगा।
उन्होंने बताया कि जयपुर शहर में यातायात की बढती समस्या के समाधान के लिये शहर के बाहरी क्षेत्रों में ही सैटेलाईट बस टर्मिनल स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। माननीय मुख्यमंत्री महोदय की बजट घोषणा के अनुसार यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के उद्धेष्य से केन्द्रीय बस स्टेण्ड सिंधी कैम्प को मल्टीमॉडल इंटीग्रेटेड आई.एस.बी.टी. हब के रूप में विकसित किया जाना था। सीकर रोड़, अजमेर रोड़, आगरा रोड़, टोंक रोड़ एवं दिल्ली रोड़ पर सेटेलाईट बस टर्मिनल बनाये जाने थे।
जविप्रा द्वारा राजस्थान स्टेट बस टर्मिनल डवलपमेन्ट अथॉरिटी को अजमेर रोड हीरापुरा स्थित जविप्रा की वेस्ट वे हाईटस योजना में निर्धारित शर्तो पर बस टर्मिनल हेतु 54270.00 वर्गमीटर भूमि आंवटित की गयी थी। बस डिपो के संचालन के लिये सभी आधारभूत सुविधाएँ विकासित की जा रही है।
वर्तमान में यात्रियों के लिये 6.00 करोड रूपये की लागत से शेड का निर्माण, शौचालय की सुविधा, कार्यालय का निर्माण, चारदीवारी का निर्माण आदि कार्य पूर्व में पूर्ण करवाये जा चुके है। जेडीए द्वारा अतिरिक्त कार्य प्रारम्भ कर तीव्रगति से पूर्ण करवाये जा रहे है, जिससे बस टर्मिनल से परिवहन विभाग द्वारा बसों का संचालन जल्द प्रारम्भ किया जा सके।