
जयपुर शहर को हरा-भरा बनाने की पहल, जोन-10 और 12 में कार्यक्रम आयोजित
जयपुर। जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जोन – 12 के क्षेत्राधिकार में स्थित अटल विहार एवं रघुनाथ विहार आवासीय योजनाओं में मौके पर कब्जा पत्र एवं वृक्षारोपण आयोजित कर सफल आवेदकों को मौके पर कब्जा पत्र जारी किये और भूखण्ड मालिकों से वृक्षारोपण करवाया गया।

जयपुर विकास आयुक्त आनन्दी ने बताया कि जयपुर विकास प्राधिकरण द्वारा जयपुर शहर को हराकृभरा बनाने की दिशा में राजस्थान की मुहिम को बढावा देते हुए जोन – 10 एवं जोन – 12 के क्षेत्राधिकार में स्थित आवासीय योजनाओं के सफल आवेदकों को कब्जा पत्र जारी करने और वृक्षारोपण कार्यक्रम के तहत बुधवार से शुरूआत की गई। जेडीए द्वारा जुलाई एवं अगस्त माह में आयोजित किये जायेंगे।
उपायुक्त जोन-12 के नेतृत्व में, संबंधित जोन के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी कार्यक्रम स्थल पर उपस्थित थे। सफल आवेदकों को कब्जा पत्र जारी करने की प्रक्रिया सफल रही। इसके साथ ही वरिष्ठ उद्यानविज्ञ अपनी टीम के साथ वृक्षारोपण कार्यक्रम में उपस्थित रहें।

यह कार्यक्रम न केवल आवासीय योजनाओं के सफल आवेदकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर है, बल्कि पर्यावरण संरक्षण की दिशा में भी जेडीए की ओर से एक महत्वपूर्ण कदम है। जेडीए का ध्येय है कि आमजन के साथ मिलकर जयपुर शहर को हरा-भरा बनाना है।
जेडीए द्वारा जोन – 12 में 10.07.2025 को रजत विहार, जोन-10 में 16.07.2025 को गोविन्द विहार एवं 12.08.2025 को पटेल नगर में आयोजित किये जायेंगे।
यह भी पढ़े : फेनेस्टा ने भरतपुर में पहले शोरूम के साथ राजस्थान में अपनी मौजूदगी को बनाया सशक्त