
जयपुर। राजधानी जयपुर में घर खरीदने का सपना देखने वालों के लिए खुशखबरी है। जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) जल्द ही तीन नई आवासीय योजनाएं लॉन्च करने जा रहा है, जिनमें 850 से अधिक प्लॉट लॉटरी के माध्यम से आवंटित किए जाएंगे।
सूत्रों के अनुसार, मंशारामपुरा (जोन-12) में करीब 80,000 वर्ग मीटर में 250 प्लॉट, बैनाड़ दौलतपुरा में 1.89 लाख वर्ग मीटर में 350 प्लॉट, और बस्सी के करधनी (जोन-13) में 250 से अधिक प्लॉट विकसित किए जा रहे हैं। खास बात यह है कि दौलतपुरा की योजना में कॉमर्शियल दुकानें भी होंगी।
JDA आयुक्त आनंदी के अनुसार, आम जनता को सस्ती दरों पर निर्विवाद प्लॉट देने के लिए यह योजनाएं तैयार की जा रही हैं। इससे पहले, JDA ने अटल विहार, गोविंद विहार और पटेल नगर आवासीय योजनाओं के तहत 756 प्लॉट उपलब्ध कराए थे। इनकी लॉटरी प्रक्रिया भी शुरू हो चुकी है।
अटल विहार योजना – लॉटरी 14 फरवरी को निकाली जा चुकी है।
गोविंद विहार योजना – लॉटरी 20 फरवरी को निकलेगी।
पटेल नगर योजना – लॉटरी 24 फरवरी को निकाली जाएगी।
इन योजनाओं के बाद, JDA तीन नई आवासीय योजनाओं की लॉटरी प्रक्रिया जल्द शुरू करेगा। UDH मंत्री के निर्देशानुसार, आम जनता को सही कीमत पर प्लॉट उपलब्ध कराने की दिशा में और योजनाएं भी लाई जाएंगी।
विश्लेषण: घर का सपना या लॉटरी की उम्मीद?
JDA की योजनाएं घर खरीदने वालों के लिए राहत तो हैं, लेकिन लॉटरी सिस्टम में भाग्य का खेल भी शामिल है। क्या ये योजनाएं सभी जरूरतमंदों तक पहुंच पाएंगी, या फिर कुछ खास लोगों तक ही सीमित रहेंगी? यह देखना बाकी है।