जेडीसी गौरव गोयल ने चार आवासीय योजनाओं का दौरा किया

जेडीए, jda
जेडीए, jda

उक्त चारों आवासीय योजनाओं के लिए 15 अगस्त, 2020 तक ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे ।

करीब 1500-1800 भूखण्डों का लॉटरी एवं नीलामी से किया जाएगा ।

आवंटनमाह सितम्बर में लॉटरी निकाली जाएगी उक्त योजनाओं से जेडीए को करीब 450 करोड का राजस्व प्राप्त होगा

जयपुर। जयपुर विकास आयुक्त गौरव गोयल ने शनिवार को वरिष्ठ अधिकारीगणों के साथ चार आवासीय योजनाओं की लोकेशन साईट का दौरा किया। उन्होंने संबंधित जोन की प्लानिंग शाखा के अधिकारियों को मूलभूत सुविधाएं विकसित करने के साथ जेडीए आवासीय योजना तक जाने के लिए संपर्क सड़क एवं सांकेतिक दिशा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए।

जेडीसी ने दिशा बोर्ड लगाने के निर्देश दिए

जेडीसी ने बताया कि जेडीए द्वारा 15 अगस्त, 2020 तक आमजन की मांग के अनुरूप जयपुर शहर की प्राईम लोकेषन पर चार आवासीय योजनाओं के लिए ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि आवासीय योजनाओं के करीब 1500-1800 भूखण्डों में से 1200-1300 आवासीय भूखण्डों का आवंटन लॉटरी एवं शेष भूखण्डों का आवंटन नीलामी से किया जाएगा। 

गोयल ने बताया कि उक्त योजनाओं में आम लोगों को जयपुर शहर की प्राईम लोकेषन पर घर बनाने का अवसर मिलेगा। उन्होंने बताया कि उक्त योजना में भूखंडों का डीमार्केशन कार्य शीघ्र प्रारंभ किया जाएगा। उक्त योजनाओं में कुछ योजनाएं तो शहर की घनी आबादी शेत्र मे स्थित है, जिनमें ट्रांसपोर्ट के साथ अन्य सुविधाएं उपलब्ध है।

उन्होंने बताया कि जिन योजनाओं में मूलभूत सुविधाएं नहीं है, उनमें आमजन के लिए सभी मूलभूत सुविधाएं विकसित की जाएंगी, जिससे आमजन को किसी तरह की समस्या नहीं हो। 
जेडीए की आवासीय योजनाएं निम्नानुसार हैः

  • हीरालाल शास्त्री नगर, जोन-14 (वाटिका)
  • गोकुल नगर, जोन-पृथ्वीराज नगर योजना (उत्तर) (कालवाड रोड)
  • एपीजे अब्दुल कलाम नगर, जोन-11 (जयसिंहपुरा)
  • जोन-09 में पूर्व में सृजित निलय कुंज आवासीय योजना (जगतपुरा) के शेष भूखण्ड

जेडीसी ने बताया कि उक्त आवासीय योजनाओं से जेडीए को करीब 450 करोड का राजस्व प्राप्त होगा। दौरे में अतिरिक्त आयुक्त प्रषासन श्री राजीव जैन, जोन उपायुक्त जोन-पीआरएन उत्तर श्री रामरतन शर्मा, जोन उपायुक्त जोन-09 श्री अबू सूफियान, जोन उपायुक्त जोन-11 श्री नरेष तंवर सहित संबंधित जोन के प्लानिंग शाखा के अधिकारीगण उपस्थिति थे।