जयपुर में झमाझम बरसे मेघ, राजधानी के कई इलाकों में अच्छी बारिश हुई

जयपुर। जयपुर शहर में तीन-चार दिनों के बाद गुरुवार को बारिश हुई। सुबह 11.15 बजे तेज बारिश शुरू हुई जो पांच-सात मिनट बाद रिमझिम फुहारों में बदल गई । मौसम विभाग ने गुरुवार को जयपुर में भारी बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है। वहीं पिछले 24 घंटों में जयपुर के फागी में 16 मिमी बारिश हुई।

बाहरी इलाकों में ज्यादा नहीं बरसे बादल

शहर के बाइस गोदाम, रामबाग, सोडाला, टोंक रोड, अजमेर रोड तथा आस-पास के इलाकों में अच्छी बरसात हुई। जयपुर के बाहरी इलाकों शाहपुरा, चौमूं में बादल नहीं बरसे लेकिन सामोद में सुबह 15 मिनट हल्की बरसात हुई। हालांकि सभी जगह बादलों ने डेरा डाल रखा है।

बीती रात का तापमान करीब एक डिग्री बढ़ा

जिले भर में पिछले कई दिनों से बादल छाए हुए हैं। हालांकि धूप और बादलों में आंख-मिचौली का खेल चलता रहता है। जयपुर में बादलों के छाए रहने और बरसात के कारण रात और दिन के पारे में गिरावट आई है हालांकि बीती रात जयपुर का तापमान करीब एक डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 26.3 डिग्री रहा। मंगलवार रात को तापमान 25.0 डिग्री था। बुधवार को अधिकतम तापमान 31.6 डिग्री रहा था।