झारखंड विधानसभा रिजल्ट: रुझानों में कांग्रेस-जेएमएम को मिल रहा बहुमत, कांग्रेस ने कहा हमारे दरवाजे सबके लिए खुले

रांची। झारखंड विधानसभा की 81 सीटों के रिजल्ट के रुझानों में जेएमएम और कांग्रेस के गठबंधन को बहुमत मिलता दिख रहा है। राज्य में बहुमत का आंकड़ा 41 है। चुनाव आयोग के मौजूदा आंकड़ों के मुताबिक भी रुझानों में जेएमएम गठबंधन ने बीजेपी पर बढ़त बनाई हुई है। थोड़ी ही देर में तस्वीर और साफ हो जाएगी कि यहां किसकी सरकार बनेगी। वहीं रुझानों को लेकर कांग्रेस के झारखंड प्रभारी आरपीएन सिंह ने कहा कि हमें विश्वास था कि झारखंड हमारे गठबंधन को स्पष्ट बहुमत देगा।

रुझान अच्छे हैं लेकिन मैं अंतिम परिणाम आने तक कोई टिप्पणी नहीं करूंगा। हमने स्पष्ट रूप से कहा है कि हेमंत सोरेन हमारे गठबंधन के सीएम उम्मीदवार होंगे। कांग्रेस प्रभारी सिंह ने कहा कि प्रदेश की जनता ने बीजेपी की विभाजनकारी नीतियों का मुंहतोड़ जवाब दिया है। उन्होंने क्षेत्रीय दलों को संदेश देते हुए कहा कि जो भी अन्य दल हमारे साथ गठबंधन में आना चाहते हैं उनका स्वागत है।