उपराष्ट्रपति धनकड़ को माणक पत्रिका के विशेषांक भेंट

उपराष्ट्रपति धनकड़ से मिले जे.के.सिंघी व दीपक मेहता

जयपुर । उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जयपुर पधारने पर मरुधर ओसवाल समाज के अध्यक्ष व सीनियर एडवोकेट जितेंद्र कुमार सिंघी एवं दैनिक जलतेदीप व माणक पत्रिका के प्रबंध संपादक दीपक मेहता ने राजभवन में उनसे मुलाकात की।

Manak patrika to jagdeep dhankar

दोनों ने उपराष्ट्रपति का पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत अभिनंदन किया। सिंघी ने व्यस्त कार्यक्रम के बीच समय देंने पर उनका आभार जताया, साथ ही दैनिक जलतेदीप डॉट कॉम न्यूज़ वेब साइट पर प्रकाशित उनकी आज के विभिन्न कार्यक्रमों के समाचारों की प्रति भेंट की। वहीं दीपक मेहता ने उन्हें माणक पत्रिका के विशेषांक भेंट कर राजस्थानी भाषा व प्रवासियों के योगदान पर संक्षिप्त जानकारी प्रदान की।

यह भी पढ़े :  उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के जयपुर पधारने पर राज्यपाल ने की अगवानी