
फ्रेंच ऐम्बेसी इन इंडिया के सहयोग से जवाहर कला केंद्र (जेकेके) शिक्षा मंत्रालय, फ्रांस और सांस्कृतिक गतिविधियों के अंतर्गत ऑफलाइन, ऑनलाइन और हाइब्रिड मोड में 100 घंटे की फ्रेंच भाषा की क्लासेस, डीईएलएफ और डीएएलएफ सर्टिफिकेशन शुरू करने जा रहा है।

इस संबंध में, जेकेके की महानिदेशक, मुग्धा सिन्हा ने हाल ही में जेकेके में फ्रेंच ऐम्बेसी इन इंडिया के डायरेक्टर, इमैनुएल लेब्राउन डेमियन और भारत में एलायंस फ्रॉन्सेस नेटवर्क की कोऑर्डिनेटर एलिस गौनी से मुलाकात की। फ्रेंच भाषा के कोर्सेज के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो चुके हैं।

इस पहल के माध्यम से, छात्रों को भाषाएं सीखने का अवसर मिलेगा। वास्तविक दुनिया की स्थितियों का उपयोग लेसन तैयार करने के साथ ही संवाद और सुनने का कौशल विकसित करने के लिए किया जाएगा। पहले दिन से ही कक्षा में फ्रांसीसी वातावरण तैयार किया जाएगा, जहां हर स्तर के छात्रों को फ्रेंच भाषा सीखने और समझने में आसानी हो। कक्षा शिक्षण के साथ वर्कशॉप्स भी आयोजित की जाएंगी।
यह भी पढ़ें-गुड गवर्नेंस की अनूठी मिसाल बनेगा प्रशासन