जोधपुर: कोरोना संक्रमण निगरानी के लिए कार्य योजना निर्धारित

जोधपुर जिला कलक्टर, jodhpur District Collector
जोधपुर जिला कलक्टर, jodhpur District Collector

जोधपुर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के बाद जोधपुर जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए कार्य योजना निर्धारित की गई है।

जोधपुर। जोधपुर जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के निर्देशों के बाद कार्य योजना निर्धारित की गई है। जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के अध्यक्ष व जिला कलक्टर प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि कार्य योजना में चिकित्सक एवं स्वास्थ्य कर्मियों में कोरोना संक्रमण प्रसार की निगरानी के लिए कार्यरत स्वास्थ्य कर्मियो को 14 समूह में बांटकर जांच के लिए रोस्टर तैयार किया जाएगा।

जोधपुर जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण की निगरानी के लिए कार्य योजना निर्धारित की गई है।

रोस्टर के तहत प्रत्येक स्वास्थ्यकर्मी की पुन: जांच 14 दिन के अंतराल में नियमित रूप से की जाएगी। एसएन मेडिकल कॉलेज के अधीन अस्पतालों में कार्यरत चिकित्साकर्मियों की जांच की जि मेदारी प्रधानाचार्य की होगी। ए स में कार्यरत कार्मिकों के स्वास्थ्य परीक्षण के लिए निदेशक जि मेवार होंगे। वहीं प्रत्येक व्यक्ति जिसका ऑपरेशन होना है उसकी कोविड जांच आवश्यक रूप से की जाएगी।

तत्कालिक आवश्यकता वाले ऑपरेशन की स्थिति में सैम्पल लेकर विशेष सुरक्षा उपायों के साथ परिणाम की प्रतीक्षा किए बिना भी सर्जरी की जा सकेगी। उन्होने बताया कि समस्त राजकीय एवं निजी चिकित्सालयों की ओपीडी में आने वाले आईएलआई वाले मरीजों की सैम्पलिंग की जाएगी।

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समस्त निजी चिकित्सालय के लैब टैक्निशियन के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे ताकि भविष्य में वहां भी सैम्पलिंग की सुविधा स्थापित हो सके। जिले में अन्य राज्यों के संक्रमण बाहुल्य क्षेत्रों से आने वाले प्रवासियों के परिवार में से एक सदस्य की सैम्पलिंग की जाएगी।

जोधपुर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी समस्त निजी चिकित्सालय के लैब टैक्निशियन के प्रशिक्षण की व्यवस्था करेंगे

कंटेनमेंट क्षेत्र के अतिरिक्त क्षेत्र के सैम्पल आईसीएमआर की गाईडलाईन के अनुरूप पूल कर जांच की जाएगी। स्वास्थ्यकर्मी के सम्बंध में समस्त आवश्यक आंकडे निर्धारित प्रारूप में एकत्र किये जाएंगे। जिला स्तर पर कोरोना संक्रमण प्रसार की निगरानी कर बिमारी के फैलाव की रोकथाम के लिए आवश्यक कदम उठाये जाएंगे।