जोधपुर गैस ब्लास्ट : एक और बच्चे की सांसें उखड़ी

जोधपुर गैस ब्लास्ट
जोधपुर गैस ब्लास्ट

चिंता : अभी 3 मरीज आईसीयू में, 60 प्रतिशत झुलसे 5 मरीजों की हालत गंभीर

जोधपुर। जोधपुर के शेरगढ़ के भूंगरा गांव में हुए गैस ब्लास्ट कांड में मौतों का सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है। सोमवार को भी एक 9 साल के बच्चे और 40 साल की महिला की इलाज के दौरान मौत हो गई। इस हादसे में ये अब तक की 14वीं मौत है। इस हादसे में अब तक सबसे ज्यादा 8 बच्चों की मौत हुई है।

जानकारी के अनुसार हादसे वाले दिन 9 साल का लोकेंद्र सिंह इस हादसे में 80 प्रतिशत तक झुलस गया था। इसके बाद से वह आईसीयू में एडमिट था। इलाज के दौरान सोमवार सुबह पौने चार बजे लोकेंद्र की इलाज के दौरान मौत हो गई। वहीं इलाज के दौरान गंवरी देवी (40 ने भी दम तोड़ दिया।) इधर, अब भी 40 झुलसे लोगों का इलाज महात्मा गांधी हॉस्पिटल में चल रहा है। इसमें 20 से ज्यादा मरीजों की हालत गंभीर बताई जा रही है।

वेटिंग रूम में टेंशन

इस हादसे के बाद अस्पताल की बर्न यूनिट के वेटिंग रूम में लगातार टेंशन बना हुआ है। जो लोग झुलसे हैं और उपचार ले रहे हैं, उनके बेहतर स्वास्थ्य के लिए लगातार प्रार्थनाएं हो रही हैं। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि अब किसी की भी सांसे न उखड़ें। वहीं, अस्पताल प्रशासन लगातार लोगों की जिंदगियां बचाने में जुटा है। अभी करीब 5 मरीज ऐसे हैं जो कि 60 प्रतिशत से ज्यादा जले हुए हैं, जिनको बचाने के लिए संघर्ष चल रहा है। यहां मरीज के परिजनों ने बताया कि वे उस मंजर को याद भी नहीं करना चाहते। जैसे ही वह दिन याद आता है, रूह तक कांप जाती है। कई दिनों से परिजन सो भी नहीं पाए हैं। पिछले पांच दिन से कई लोग अपने घर भी नहीं गए हैं।

इलाज में जुटी टीम

अस्पताल अधीक्षक डॉ. राजश्री बेहरा ने बताया कि घटना के बाद से ही प्लास्टिक सर्जन रजनीश गालवा व अन्य चिकित्सकों की टीम जुटी हुई है। प्रत्येक वार्ड में डॉक्टर्स व नर्सेज अपनी जिम्मेदारी के साथ काम कर रहे हैं। 24 डॉक्टरों की टीम दिन-रात घायलों का इलाज करने में में जुटी है। इनमें सीनियर और जूनियर सहित रेजिडेंट डॉक्टर भी शामिल हैं।

रविवार को मौत नहीं हुई तो राहत थी

गुरुवार को हुए हादसे में लगातार तीन दिनों तक मौतें हुई। शनिवार शाम तक 12 लोग इस हादसे में दम तोड़ चुके थे। रविवार को हादसे में किसी झुलसे व्यक्ति की जान नहीं गई तो लोगों ने राहत की सांस ली। लेकिन सोमवार सुबह जब फिर से एक बच्चे की सांसे टूटी तो लोग चिंता में आ गए।

कई जनप्रतिनिधि ले चुके जायजा

जोधपुर गैस ब्लास्ट
जोधपुर गैस ब्लास्ट

इस हादसे के बारे में अब तक सीएम अशोक गहलोत, जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया, नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल सहित कई नेता पहुंच चुके हैं। इधर, मृतकों के आश्रितों को सहायता के लिए कई सामाजिक संगठन भी आगे आए हैं। हादसे को लेकर शेरगढ़ विधायक मीना कंवर ने सभी दौरे निरस्त कर दिए हैं। केन्द्रीय जलशक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत सोमवार सुबह फिर से अस्पताल पहुंच झुलसे लोगों के परिजनों से मुलाकात की। उन्होंने हर संभव मदद का आश्वासन दिलाया।

यह भी पढ़े : यूपीपीएससी, एसबीआई, पीजीसीआईएल में नौकरियां