जोधपुर: पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर से परिवार के सभी सदस्यों की मौत होने की पुष्टि

death
death

जोधपुर । जिले के देचू क्षेत्र में रविवार सुबह एक साथ मिले 11 लोगों की मौत का कारण पुलिस अभी तक खोज नहीं पाई है। इन सभी की मौत एक रहस्य बन गई है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सभी की मौत का कारण शरीर में जहर होना बताया गया है। अब सारी निगाह फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट पर जमी हैं, लेकिन इसे मिलने में दो से तीन दिन लग सकते हैं। ऐसे में पुलिस अभी तक किसी ठोस निष्कर्ष पर नहीं पहुंच पा रही है कि यह सामूहिक हत्या है या फिर परिवार के सभी लोगों ने मिलकर सामूहिक आत्महत्या की।

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद अब सारी निगाह फोरेंसिक साइंस लैब (एफएसएल) की रिपोर्ट पर जमी हैं

जोधपुर में मेडिकल बोर्ड से कराए गए पोस्टमार्टम में सभी 11 मृतकों के शरीर में जहरीला पदार्थ पाया गया और सभी की मौत का कारण भी यहीं बना। इसके अलावा पुलिस की एफएसएल टीम ने कल मौके से कई सैंपल एकत्र किए थे। ये सैंपल अभी तक जोधपुर स्थित लेबोरेटरी तक पहुंचे ही नहीं हैं। वहां से रिपोर्ट मिलने में फिलहाल कुछ वक्त लगेगा। पुलिस अधिकारी भी आज पोस्टमार्टम और अंतिम संस्कार की व्यवस्था में ही जुटे रहे। अब वे इससे फ्री होकर जांच पर अपना ध्यान केन्द्रित करेंगे। इस कारण पुलिस अधिकारी फिलहाल जांच को लेकर किसी प्रकार की टिप्पणी करने से बच रहे हैं।

यह भी पढ़ें: जोधपुर में 11 पाक विस्थापितों के शव बरामद

सभी 11 मृतकों में से 10 के हाथ पर इंजेक्शन के निशान पाए गए। जबकि बुधाराम की बेटी नर्सिंग का पाठ्यक्रम कर चुकी प्रिया के पांव में इंजेक्शन का निशान पाया गया। इससे जाहिर है कि इंजे शन के माध्यम से सभी के शरीर में जहर दिया होगा। इंजेक्शन लगाना प्रिया ही जानती थी ऐसे में सबसे अधिक शक उसी पर किया जा रहा है।

वहीं बालेसर में एक निजी क्लिनिक पर काम करने वाली प्रिया के सहयोगियों का कहना है कि वह बहुत ही शांत और अपने काम को पूर्ण कुशलता से करने वाली थी। उसका किसी भी व्यक्ति के साथ प्रेम प्रसंग को लेकर भी सभी ने साफ इनकार किया। इन लोगों का कहना है कि उन्होंने कभी ऐसी कोई गतिविधि नहीं देखी।