राज्य प्रतियोगिता में जोधपुर टीम ने 9 पदक जीतकर कामयाबी के झंडे गाड़े

राज्य पेंचक सिलाट प्रतियोगिता में दादा-पोत्री ने दोहरे पदक जीते।

जोधपुर, भारत सरकार के युवा एवं खेल मंत्रालय से मान्यता प्राप्त मार्शल आर्ट पेंचक सिलाट की चतुर्थ राजस्थान पेंचक सिलाट प्रतियोगिता 2021 का समापन अलवर जिले के बहरोड़ स्थित एक रिसोर्ट में किया गया। पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ राजस्थान से मान्यता प्राप्त पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के जिला सचिव तथा राज्य संघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मोहम्मद इकबाल मोयल ने बताया कि इस प्रतियोगिता में सूर्यनगरी के खिलाड़ियों ने दो गोल्ड एवं 7 सिल्वर मेडल सहित कुल 9 पदक जीतकर कामयाबी का परचम लहराया।

पेंचक सिलाट एसोसिएशन ऑफ जोधपुर के कोषाध्यक्ष अजय पाल देवड़ा ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रीटीन वर्ग में मोहम्मद जुबेर मोयल ने सिल्वर मेडल, सब जूनियर बालिका वर्ग में कनीज फातिमा मोयल ने दोहरे रजत पदक जीते। इसी तरह सीनियर में मोहम्मद हुसैन भाटी तथा मोहम्मद आबिद मोयल ने रजत पदक जीता, सीनियर टेडिंग इवेंट के 90 से 95 किलो भार वर्ग में करण चौहान ने रजत पदक जीता, जिला सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल ने भी रजत पदक जीता।

मास्टर वर्ग में जोधपुर के वरिष्ठ खिलाड़ी एवं कोच अब्दुल रज्जाक मोयल ने दोहरे स्वर्ण पदक जीते। इस उपलब्धि के उपलक्ष में स्थानीय पावटा स्थित मरुधर जैन केसरी विद्यालय में खिलाड़ियों का जिला संघ के अध्यक्ष शादाब अली, कोषाध्यक्ष अजय पाल देवड़ा, सचिव मोहम्मद इकबाल मोयल, सदस्य रूमैसा सिद्दीकी तथा हेल्पिंग हैंड्स संस्था के अध्यक्ष एवं समाजसेवी मोहम्मद रफीक कारवां ने सभी पदक विजेता खिलाड़ियों को माला पहनाकर मिठाई खिलाकर उनको बधाई एवं शुभकामनाएं दी तथा स्वागत किया गया।

यह भी पढ़ें-डॉ.कृति भारती को राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड से नवाजाडॉ.कृति भारती को राष्ट्रीय प्रेरणा अवॉर्ड से नवाजा