
जयपुर। राइजि़ंग राजस्थान के तीन दिवसीय समारोह में जेईसीसी स्थल पर बने प्रदर्शनी हाल में वैक्स जगत की नामी कम्पनी जोधपुर के धारीवाल कॉर्प लिमिटेड ने भी भाग लिया। उनकी स्टॉल पर काफी व्यापारिक पूछताछ व लोगों ने जानकारी प्राप्त की।


डिप्टी सीएम राजस्थान दीया कुमारी और उद्योग मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़ , कौशल, रोजगार और उद्यमिता मंत्री केके विश्नोई सहित कई जानी मानी हस्तियों ने स्टाल पर पधारे। धारीवाल कॉर्प लिमिटेड ने राइजि़ंग राजस्थान में सरकार के साथ एमओयू भी किया है।
