जो बाइडन ने अब आम जनता से चंदा देने की अपील की

वॉशिंगटन। अमेरिका में ट्रांजिशन (सत्ता हस्तांतरण प्रक्रिया) में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के असहयोग से परेशान निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडन ने अब आम जनता से चंदा देने की अपील की है।

एक ट्विटर संदेश में उन्होंने कहा- ‘चूंकि राष्ट्रपति ट्रंप हार मानने से इनकार कर रहे हैं और ट्रांजिशन में देर कर रहे हैं, इसलिए हमें ये प्रक्रिया खुद पूरी करनी है। इसमें हमें आपके सहयोग की जरूरत है। अगर आप सक्षम हैं, तो बाइडन-हैरिस ट्रांजिशन के लिए चंदा दें।

दरअसल, ट्रंप की जिद के कारण अमेरिका में अब बेसब्री बढ़ती जा रही है। ट्रंप के रुख को वहां के मेनस्ट्रीम मीडिया में तख्ता पलट की कोशिश बताया जाने लगा है। कुछ मीडिया चर्चाओं में ये सवाल भी उठाया गया है कि क्या इस रुख के लिए बाद में ट्रंप पर मुकदमा चलाया जा सकता है। इस बीच ट्विटर ने एलान कर दिया है कि ट्रंप हार मानें या नहीं, अगले 20 जनवरी को अमेरिकी राष्ट्रपति का ट्विटर हैंडल बाइडन को दे दिया जाएगा।

अमेरिकी राष्ट्रपति के ट्विटर अकांउंट के तीन करोड़ 20 लाख फॉलोवर हैं। ट्विटर के मुताबिक राष्ट्रपति ट्रंप ने जो ट्वीट किए हैं, उन्हें आर्काइव में डाल दिया जाएगा। नए राष्ट्रपति को मिले हैंडल की शुरुआत शून्य ट्वीट से होगी। यानी उस पर बाइडन जो पहला ट्विट करेंगे, वहीं से ट्विटर हैंडल दिखना शुरू होगा। राष्ट्रपति ट्रंप के अपने निजी ट्विटर अकाउंट पर आठ करोड 90 लाख फॉलोवर हैं।

हाल में उनकी ट्विटर गतिविधि की ट्विटर कंपनी ने कड़ी निगरानी की है। बड़ी संख्या में उनके ट्विट्स को कंपनी यह कह कर फ्लैग कर दिया है कि उसमें कही गई बातें वेरिफाइड (सत्यापित) नहीं हैं। ट्विटर ने कहा है कि ट्रंप के राष्ट्रपति पद से विदा होने के बाद उनके ट्विटर हैंडल की कड़ी निगरानी जारी रहेगी।

इस बीच ट्रंप भले हार मानने को तैयार ना हों, लेकिन चुनाव नतीजों को पलटने की उनकी कोशिशों को लगातार धक्का लग रहा है। जैसे-जैसे राज्यों में चुनाव नतीजे को सर्टिफाइड करने की समयसीमा आती जा रही है, राष्ट्रपति के दावे कमजोर साबित होते जा रहे हैं। शुक्रवार को जॉर्जिया राज्य ने अपने चुनाव नतीजे को प्रमाणित कर दिया। इस तरह यहां हुई ट्रंप की हार पर आधिकारिक मुहर लग गई है।