
राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के तहत शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये अनाधिकृत नियम विरूद्ध लगाये गये एरियल केबल को हटाने की कि गई कार्यवाही
जयपुर। नगर निगम ग्रेटर आयुक्त रूकमणि रियाड़ के निर्देश पर बुधवार को नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा अनाधिकृत एवं नियम विरूद्ध लगाई गई एरियल केबल एवं अनाधिकृत स्वःनिर्मित पोल्स को हटवाने संबंधी कार्यवाही की गई। राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट-2024 के आयोजन के दृष्टिगत शहर को स्वच्छ व सुन्दर बनाने के लिये नगर निगम ग्रेटर लगातार प्रयास कर रहा है।
इसी के तहत बुधवार को सुबह 10 बजे से ही कनोडिया कॉलेज से जेडीए सर्किल, जेडीए सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, त्रिमूर्ति सर्किल से अल्बर्ट हॉल, जेके लोन हॉस्पिटल, नारायण सिंह सर्किल से त्रिमूर्ति सर्किल, आरबीआई से मोती डूंगरी रोड अन्य मार्गो से नगर निगम ग्रेटर की टीमों द्वारा कार्यवाही शुरू की गई।
मालवीय नगर जोन में यह कार्यवाही उपायुक्त राजस्व प्रथम, लाईन्सेस, होर्डिग शाखा, गैराज शाखा, विद्युत शाखा एवं सतर्कता शाखा द्वारा संयुक्त रूप से की गई।आयुक्त बताया कि विभिन्न टेलीकॉम प्रदाता कम्पनी एवं अन्य डिजिटल केबल सर्विस प्रोवाइडर द्वारा नगर निगम के विद्युत पेाल्स पर लगाई गई अवैध एरियल केबल एवं अवैध क्रॉसिंग को संयुक्त टीमों द्वारा अभियान चलाकर हटाया गया।
इसके साथ ही ऐसे स्थानों पर विजिलेंस टीम द्वारा गश्त भी करवाई जायेगी। जिससे अवैध केबल लगने की पुनरावृत्ति ना हो सके।उन्होंने बताया कि विभिन्न कम्पनियों द्वारा बिना अनुमति के लगाये जाने वाली एरियल केबल को हटाने की कार्यवाही के साथ ही संबंधित सेवा प्रदाता कम्पनी के विरूद्ध विधिक कारवाई की जाती रहेगी।