संयुक्त अभिभावक समिति ने जगतपुरा में बांटे ‘मास्क’

जयपुर। बढ़ते कोरोना संक्रमण के प्रभाव को कम करने एवं आमजन को जागरूक बनाये रखने को लेकर राज्य सरकार द्वारा ” नो मास्क नो एंट्री ” के आह्वान पर मंगलवार को सयुक्त अविभावक समिति द्वारा जगतपुरा के शिक्षकों के साथ मास्क एवम् स्टीकर का वितरण किया गया।

समिति सदस्य सर्वेश मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि आमजन को कोरोना संक्रमण से निजात दिलवाने को लेकर प्रधानाध्यापिका परेश मंधान, पी टी आई विनीता चौधरी एवम् अन्य शिक्षिको के साथ समिति सदस्यों द्वारा जगतपुरा क्षेत्र में लोगो को मास्क के प्रति जागरूक अभियान चलाया साथ ही 1000 हजार से अधिक मास्क बच्चो, बड़े-बुजुर्गों, महिलाओ और नागरिकों में बांटे गए। इस दौरान समिति के अरविंद अग्रवाल, चंद्रमोहन गुप्ता, अभिषेक जैन बिट्टू, शंकर यादव, सूरज कुमार सहित अन्य पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।