
जयपुर। डॉ भीमराव अंबेडकर की 134वीं जयंती की पूर्व संध्या पर आयोजित एक कार्यक्रम में पत्रकार बनवारी चंदवाड़ा को पत्रकारिता के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने हेतु पूर्व राज्यसभा सांसद आर के वर्मा व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राकेश कुमार बैरवा ने बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा भेंट कर सम्मानित किया। चंदवाड़ा को यह सम्मान उनके अल्पकाल के पत्रकारिता क्षेत्र मे किये गए विशेष कार्यों के लिए दिया गया है। सम्मान प्राप्ति के पश्चात चंदवाड़ा ने ‘वी आर इंडियंस’ संस्था के संस्थापक योगेश डोरिया का आभार प्रकट किया। इस दौरान कार्यक्रम में संस्था के सदस्यों का शपथ ग्रहण समारोह भी आयोजित किया गया। समारोह को कई गणमान्य अतिथियों ने सम्बोधित किया।