
21 फरवरी से 23 फरवरी 2024 तक “साइबरपंक ” थीम पर आयोजित हुआ फेस्ट
युवाओं ने उत्साह और उमंग के साथ लिया हिस्सा
नीऑन सर्कस और इलेक्ट्रिक थीम पर आयोजित हुआ फैशन शो
जयपुर। जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी में तीन दिवसीय एनुअल फेस्ट का 21 फरवरी 2024 को राजकुमारी गौरवी कुमारी, (जनरल सेक्रेटरी, प्रिंसेस दिया कुमारी फाउंडेशन) द्वारा हुआ उद्घाटन। रमा दत्त, कार्यकारी ट्रस्टी, महाराजा सवाई मानसिंह II म्युजियम भी मोजूद रहीं | इस मौक़े पर कार्यक्रम के मुख्य संरक्षक और वाइस चेयरपर्सन,जेईसीआरसी युनिवर्सिटी अर्पित अग्रवाल, प्रेजिडेंट, विक्टर गंभीर और जेईसीआरसी युनिवर्सिटी के स्ट्रैटेजिक हेड धीमांत अग्रवाल भी मौजूद रहें।

इस बार जेयू रिदम “साइबर पंक” थीम पर आयोजित किया जा रहा है, फेस्ट में टेक्निकल, स्पोर्ट्स, मीडिया और कल्चरल वर्टिकल शामिल है जिसमे विभिन्न प्रकार के इवेंट्स का आयोजन किया जा रहा हैं । जेयू रिदम: बीट्स ऑफ इमेजिनेशन राजस्थान के सबसे बड़े उत्सवों में से एक है जहां पूरे देश भर से 150 से ज़्यादा टीम्स ने हिस्सा लिया हैं। कार्यक्रम में 55 से ज़्यादा इवेंट्स होंगे जिसमें टेक्निकल, कल्चरल, स्पोर्ट्स और मीडिया में स्टूडेंट्स की स्किल्स को परखा जाएगा |

जेयू रिदम के पहले दिन सोलो डांस में बच्चों ने अपना डांस का हुनर दिखाया, तेज़ म्यूजिक और स्टूडेंट्स की वन्स मोर हूटिंग के बीच विद्यार्थी झूमते नाचते नज़र आए | गली क्रिकेट में विद्यार्थियों ने उत्साह के साथ भाग लिया और हर कोई एक दूसरे को चीयर करता हुआ दिखाई दिया वही स्टूडेंट्स ने पबजी जैसे गेम्स भी खेले और अपनी तकनीकी स्किल्स का प्रदर्शन किया साथ ही लाइव लूडो, रोबो वॉर, रील मेकिंग, व्लॉगिंग, डीजे वॉर जैसे इवेंट्स का फेस्ट में आयोजन किया गया|

फैशन शो में नीऑन सर्कस और इलेक्ट्रिक थीम पर स्टूडेंट्स ने वॉक कर अपने परिधानों को दर्शाया | इस बार रिदम 2024 में सेलिब्रिटी परफ़ॉर्मर ‘किंग’ अपनी प्रस्तुति देगा| , साथ ही विभिन्न सोशल मीडिया इनफ्लूएंसर्स करेंगे शिरकत।धीमंत अग्रवाल, हेड डिजिटल स्ट्रेटजी, जेईसीआरसी यूनिवर्सिटी ने कहा की जेयू रिदम सिर्फ एक उत्सव नहीं है; यह उत्कृष्टता और ऊर्जा का प्रदर्शन है। स्टूडेंट डेवलपमेंट ऑफिसर, नितिन गुप्ता ने कहाँ की फेस्ट का मुख्य उद्देश्य छात्रों को व्यक्तिगत और पेशेवर तौर पर विकसित करने के लिए एक प्लेटफार्म प्रदान करना है, जिससे उन्हें नई विचारों को संजोया जा सके और उनके कौशल को निखारा जा सके|
