दिल्ली उच्च न्यायालय के न्यायाधीशों ने किया ‘अमृत उद्यान’ का भ्रमण

Chief Justice of Delhi High Court

नई दिल्ली। राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के विशेष आमंत्रण पर दिल्ली उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश न्यायमूर्ति सतीश चंद्र शर्मा और दिल्ली उच्च न्यायालय के अन्य न्यायाधीशों ने राष्ट्रपति भवन के ‘अमृत उद्यान’ का रविवार को भ्रमण किया। इस दौरान न्यायाधीशों ने प्रकृति की अलौकिक सुंदरता को निहारा और देश-दुनिया के विभिन्न फूल-वनस्पतियों को देखते हुए ‘अमृत उद्यान’ का भ्रमण किया और तस्वीरें खिंचवाईं।

अमृत उद्यान आगंतुकों के लिए से 26 मार्च तक सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक खुला रहता है। हालांकि 8 मार्च को होली के दिन उद्यान बंद रहेगा। अमृत उद्यान में पेड़-पौधों के साथ-साथ विविध रंगों के खुशबूदार फूल पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बने हुए हैं। भ्रमण के लिये आने वाले आगंतुकों की सुविधा का ध्यान रखते हुए ‘फूड कोर्ट’ स्थापित किया गया है, जहां उचित मूल्य पर खाने-पीने की वस्तुएं मिलती हैं। उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार ने मुगल गार्डन का नाम बदलकर हाल ही में अमृत उद्यान रखा है।