जूली ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में शिरकत की

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

अलवर। नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली ने आज राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी की सोशल मीडिया एंड डिजिटल प्लेटफॉर्म डिपार्टमेंट के द्वारा आयोजित एक दिवसीय प्रदेश स्तरीय कार्यशाला दिशा के कार्यक्रम में शिरकत की।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

जूली ने बताया कि लोकसभा चुनाव से पूर्व कांग्रेस पार्टी के सोशल मीडिया कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित कर भाजपा के मुकाबले मैदान में उतारने की रणनीति के तहत इस कार्यशाला का आयोजन किया गया है।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि कांग्रेस के सोशल मीडिया एवं डिजिटल प्लेटफॉर्म पर काम करने वाले प्रतिभागियों की एकदिवसीय कार्यशाला आज वार रूम में आयोजित की गई है, जहां पर प्रतिभागियों को चुनावी टिप्स दिए गए हैं।उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया आईटी सेल से जुड़े पदाधिकारी इस कार्यशाला में शामिल हुए।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि भाजपा के मुकाबले पार्टी का मजबूत पक्ष रखने के लिए यह प्रशिक्षण दिया जा रहा है। मिशन 2024 का ध्येय सोशल मीडिया पर कांग्रेस पार्टी अब आक्रामक रूप से राजनीति की पिच पर बैटिंग करेगी।

नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली
नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली

उन्होंने कहा कि पार्टी की कोशिश रहेगी कि कांग्रेस कार्यकर्ता ही नहीं बल्कि स्वतंत्र रूप से सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाले लोगों को भी इस मुहिम का हिस्सा बनाया जाए।

कार्यशाला में प्रदेश कांग्रेस प्रभारी सुखजिंदर सिंह रंधावा, पीसीसी चीफ गोविंद सिंह डोटासरा, सह प्रभारी अमृता धवन, सह प्रभारी चिरंजीवी यादव,विधायक रेवाड़ी और सोशल मीडिया के राजस्थान के चेयरमेन सुमित भगासरा उपस्थित रहे।

Advertisement