
गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र का परीक्षा परिणाम घोषित
जयपुर । राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने कनिष्ठ अनुदेशक सीधी भर्ती परीक्षा -2018 गैर अनुसूचित क्षेत्र एवं अनुसूचित क्षेत्र का परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। परिणाम में कनिष्ठ अनुदेशकों के विभिन्न वर्गों के कुल 213 अभ्यर्थियों का चयन हुआ है।
बोर्ड सचिव डॉ. मुकुट बी. जांगिड ने बताया कि कनिष्ठ अनुदेशकों के विभिन्न वर्गों के अन्तर्गत कोपा में 26, इलेक्टि्रशियन में 57, फिटर में 35, वेल्डर मे 39, इलेक्ट्रोनिक्स मैकेनिक मे 14, मैकेनिक डीजल इंजन मेंं 15, मैकेनिक रेफ्रिजरेशन एण्ड एयर कण्डीशनर में 12 एवं वायरमेन में 15 अभ्यर्थियों का अंतिम रूप से चयन किया गया है। उन्होंने बताया कि विस्तृत परीक्षा परिणाम एवं अन्य जानकारी बोर्ड की वेबसाईट www.rsmssb.rajasthan.gov.in पर प्राप्त की सकती है।
चिकित्सा विभाग में 477 चिकित्सकों की पदोन्नत
जयपुर । चिकित्सा एवं स्वास्थ्य मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने सोमवार को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के 477 चिकित्सकों की लंबित डीएसीपी की कार्यवाही पूर्ण कर उन्हें पदोन्नति प्रदान करने की स्वीकृति प्रदान कर दी है। चिकित्सकों की विभिन्न कारणों से लंबित डीएसीपी के मामलों का निस्तारण कर यह स्वीकृति जारी की गई है । चिकित्सकों द्वारा लंबे समय से डीएसीपी करने की मांग की जा रही थी। डीएसीपी से शेष रहे प्रकरणों की समीक्षा कर उनकी भी शीघ्र डीएसीपी करने के निर्देश दिए गए हैं ।