
समाज सेवा की मिसाल बना बहरोड़ का यह आयोजन
कोटपुतली । कन्यादान को भारतीय संस्कृति में सबसे बड़ा दान माना गया है, और इसी विचारधारा को आत्मसात करते हुए कदम्ब डेवलपमेंट एंड रिसर्च फाउंडेशन, बहरोड़ ने “कन्यादान-महादान” अभियान के अंतर्गत प्रियंका पुत्री हनुमान, निवासी बहरोड़ की शादी में कन्यादान हेतु सहयोग कर समाज सेवा की एक नई मिसाल पेश की।
इस आयोजन के अंतर्गत कन्या को गृहस्थ जीवन के लिए आवश्यक अनेक वस्तुएं उपहार स्वरूप भेंट की गईं। इनमें शामिल थे —डबल बेड के गलीचा, मिक्सर ग्राइंडर, प्रेशर कुकर, डिनरसेट, वॉटर कैम्पर, इलेक्ट्रिक प्रेस, गर्म टिफिन, थर्मस, बर्तन, 11 साड़ियां, सूट, चादर, परिधान, श्रृंगार सामग्री, तथा उपयोगी घरेलू सामान के साथ-साथ चांदी की पायल, बिछिया, सोने की नौजपिन, और 1100 रुपये की नकद राशि।
इन भेंटों के माध्यम से कन्या को न सिर्फ एक नवजीवन का शुभारंभ करने में सहायता मिली, बल्कि यह भी सुनिश्चित किया गया कि वह अपने नए घर में आत्मसम्मान के साथ प्रवेश करे।
उद्देश्य और विचारधाराफाउंडेशन की डायरेक्टर शिल्पा बर्बरीक अग्रवाल ने इस अवसर पर कहा —
“कन्या जन्म सौभाग्य की बात है और कन्यादान महादान — यह अभियान उसी सोच का विस्तार है। हमारा उद्देश्य है कि हर कन्या को उसकी नई जिंदगी की शुरुआत में सहारा मिले, ताकि वह आत्मनिर्भर और सम्मानपूर्ण जीवन जी सके।”
उन्होंने यह भी जोड़ा कि कन्यादान में दी जाने वाली वस्तुएं केवल उपहार नहीं होतीं, बल्कि यह नए जीवन की जिम्मेदारियों के लिए एक सशक्त आधार होती हैं, जिससे कन्या को आत्मविश्वास और स्वाभिमान मिलता है।
आयोजन में सहयोग देने वाले गणमान्य नागरिकइस आयोजन में समाज के कई प्रतिष्ठित व्यक्तियों और समाजसेवियों ने भाग लेकर सहयोग प्रदान किया।