
जयपुर । चेटीचंड सिंधी मेला समिति महानगर जयपुर के तत्वावधान में सिंधी समाज के महापर्व चेटीचंड पखवाड़े के तहत गोविंद देव जी मंदिर से 521 महिलाओं की कलश यात्रा निकाली गई। गुलाबी रंग के परिधानों में महिलाओं ने श्रद्धा भाव से गंगा जल पूरित कलश मस्तक पर धारण कर आयो लाल, झूलेलाल के उदघोष से गुलाबी नगरी की चारदीवारी को गुंजायमान कर दिया ।
कलश यात्रा प्रारंभ होने से पूर्व कलशों का वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजन किया गया । कलश यात्रा की अगुआई गजराज कर रहे थे और पीछे सजे धजे ऊंट,घोड़े चल रहे थे ,सबसे अंत में बग्गी में भगवान झूलेलाल की झांकी थी । स्थानीय विधायक बाल मुकुंद आचार्य कलश यात्रा में सम्मिलित हुए। समन्वयक हितेश आडवाणी, हरीश असरानी ने अतिथियों का शॉल ओढ़ाकर स्वागत किया । कलश यात्रा चांदी की टकसाल काले हनुमान जी का मंदिर होते हुए कंवर नगर स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंची जहां धर्म सभा में परिवर्तित हो गई जहां सांसद प्रत्याशी प्रताप सिंह खाचरियावास और राजीव अरोड़ा भी सम्मिलित हुए।
महाआरती में साधुराम तोतलानी ,रूप चंद दौलतानी, प्रमोद नरवानी , शंकर दुलानी ,सुरेश हंसराजानी, राजकुमार संगतानी , देव सागर सहित मातृशक्ति बसंतानी, प्रिया ज्ञानानी, सीमा गोलानी,ज्योति छतवानी, ज्योति कलवानी सहित अन्य कई समाज बंधु उपस्थित हुए । 9 अप्रैल को मानसरोवर अग्रवाल फार्म में मनोकामनापूर्ण रथ यात्रा का आयोजन होगा। आयोजक मुकेश लख्यानी ने बताया कि शीश महल झूलेलाल मंदिर से कलश यात्रा प्रारंभ होकर वरुण पथ स्थित झूलेलाल मंदिर पहुंचेगी। प्रवक्ता तुलसी संगतानी ने बताया कि 10 अप्रैल को चेटीचंड है, इस महोत्सव का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया जाएगा । विशाल और भव्य शोभायात्रा में भगवान झूलेलाल नगर भ्रमण पर निकलेंगे।