
जयपुर। भारतीय चित्रकला और चित्रकारों को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रोत्साहित करने एवं चित्रकारों को वह मंच उपलब्ध करवाने की पहल करते हुए अमेरिका के न्यूयॉर्क शहर की गैलरी आर्ट एवं राजस्थान की प्रतिष्ठित कला संस्था कलावृत्त द्वारा संयुक्त रूप से एक वृहद प्रदर्शनी का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रदर्शनी के बारे में बात करते हुए कलावृत्त संस्था के अध्यक्ष संदीप सुमहेन्द्र ने बताया कि भारतीय मूल के अमेरिका निवासी उनके मित्र अरुण गौतम एवं देवांग भट्ट से इस पर विस्तृत चर्चा के बाद हमने इसकी रूपरेखा पर कार्य किया और लगभग दो वर्षों की मेहनत के उपरांत अब इस प्रदर्शनी की योजना कार्यरूप में परिणित होंने जा रही है। अंतरराष्ट्रीय गैलरी
दरअसल भारतीय पारंपरिक चित्रकला एवं समसामयिक कला को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अभी वह पहचान नहीं मिल सकी है जो अब तक मिलनी चाहिए थी, इसके कारण कुछ भी रहे हों। इस पर विचार कर हमने अब इसे आगे बढ़ाने हेतु कदम बढ़ाएं हैं। हमें विश्वास हैं कि इसके परिणाम भी सुखद रहेंगे क्योंकि कलाकार उत्साह के साथ इससे जुड़ते जा रहे हैं। राजस्थान से लगभग 25 चित्रकार एवं अन्य राज्यों के लगभग 180 चित्रकार इस प्रदर्शनी से जुड़ चुके है, मुझे पूर्ण विश्वास है कि 15 अगस्त तक 250 से 300 चित्रकार इस प्रदर्शनी में भाग लेंगे।
चित्रकारों को गैलरी आर्ट संस्था की ऐप पर स्वयं रजिस्ट्रेशन के लिए अपनी और अपने पांच चित्रों के फोटो और अपना संक्षिप्त परिचय अपलोड करना होगा।प्रतिबंध यह है कि चित्रों का आकार 30″म 36″ से अधिक न हो। उसके उपरांत एक चयन समिति द्वारा चित्रों के सृजन में रेखांकन, रंग, तकनीक, विषय की अभिव्यक्ति के आधार पर और चित्रकार की प्रोफ़ाइल पर ऑनलाइन मिले वोट के आधार पर प्रदर्शनी के लिए उनका चयन किया जाएगा। चयनित चित्रकारों को अपनी एक मूल (ओरिजनल) पेंटिंग प्रदर्शनी के लिए कलावृत्त संस्था को भेजनी होगी। रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2024 है। चयनित चित्रकारों से रजिस्ट्रेशन आदि का कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
यह भी पढ़ें : इजरायली हमले में गाजा में 100 लोगों की मौत, स्कूल पर बोला हमला