
दुबई । यहां के प्रतिष्ठित इंडिया क्लब मे पद्मश्री कालबेलिया डांसर गुलाबों सपेरा ने अपनी टीम के साथ शानदार प्रस्तुति दी। गणेश वंदना व केसरिया बालम से लेकर कच्छी घोड़ी , मयूर लोक नृत्य , उरिया में उड़े के गुलाल , पल्लों लटके , कालयो कूद पड़ो , घूमर व अन्य प्रसिद्ध नृत्यों से दुबई निवासियों का दिल जीत लिया ।
राजस्थानी लोक संगीत व नृत्य का लिया भरपूर आनंद
सैकड़ों उपस्थित भारतीय समुदाय ने राजस्थानी लोक संगीत व नृत्य का भरपुर आंनद लिया व झूम उठे ।
नवीन शर्मा, होनेरी डायरेक्टर- कलचर इंडिया क्लब ने बताया कि प्रख्यात कालबेलिया डांसर की मिडिल ईस्ट में प्रथम परफ़ॉर्मेंस है । जयपुर राजस्थान के निवासी होने के नाते उनकी हमेशा कोशिश रही है कि राजस्थान की मूल लोक नृत्य , संगीत व परम्पराओं व कलचर को विदेशों में विशेषकर दुबई में बढ़ावा मिले व हमेशा सालों से वह प्रयास करते रहे है ।
ग्लोबल बिज़नेस फ़ेडरेशन के चेयरमेन चन्द्र शेखर भाटिया व समाज सेवी सीए पंकज जैन ने बताया दुबई मे राजस्थानी लोक संगीत व नृत्य बहुत पंसद किया जाता है । गुलाबों की प्रस्तुति दुबई वासियो के लिऐ अतुलनीय गिफ़्ट है ।
साल 2016 में कला और संस्कृति के क्षेत्र में अपने अतुलनीय योगदान के लिए इन्हें भारत के चौथे सर्वोच्च नागरिक सम्मान पद्म श्री से सम्मानित किया जा चुका है। इस प्रतिष्ठित पुरस्कार के अलावा भी उन्हें कई अवॉर्ड्स से सम्मानिता किया जा चुका है।
अंत में इंडिया क्लब के जी एम भरत चरेसिया व नवीन शर्मा ने गुलाबों को सम्मानित किया व धन्यवाद दिया।